हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में 19 युवकों को नशे की लत ने बनाया एड्स का मरीज - सिरिंज

स्वास्थ्य विभाग की काउंसलिंग रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि फतेहाबाद में नशे की लत ने 19 युवकों को HIV पीड़ित बना दिया.

hiv

By

Published : Jul 30, 2019, 7:38 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 8:40 PM IST

फतेहाबाद:नशे की लत में बुरी तरह से पड़ चुके युवाओं की नसों में अब HIV अपना घर बनाने लगा है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की माने तो साल 2018-2019 तक कुल 23 मरीज ऐसे पाए गए हैं जो साथ में नशा करते हैं और एक ही सीरिंज इस्तेमाल करने की वजह से ये HIV से पीड़ित हुए हैं. ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं और स्वास्थ्य विभाग ने भी इस पूरे मामले पर चिंता जाहिर की है.

क्लिक कर देखें वीडियो

स्वास्थ्य विभाग की काउंसलिंग रिपोर्ट में खुलासा
स्वास्थ्य विभाग की काउंसलिंग रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि फतेहाबाद के 19 युवक HIV से पीड़ित हैं. स्वास्थ्य विभाग की नेशनल एड्स कंट्रोल सोसायटी फतेहाबाद इंचार्ज रमेश ढाका के मुताबिक युवा नशा करने के लिए ग्रुप में कई बार एक ही सिरिंज का इस्तेमाल करते हैं और इस दौरान जो भी युवक एचआईवी पीड़ित होता है उसके द्वारा सिरिंज इस्तेमाल करने के बाद जो भी इस सिरिंज से इस्तेमाल करता है उसे एचआईवी संक्रमण हो जाता है.

काउंसलिंग के लिए पहुंच रहे युवक
रमेश ढाका ने बताया कि अभी तक की काउंसलिंग रिपोर्ट में 19 ऐसे युवकों को चुना गया है जो नशा करते हुए एचआईवी से ग्रस्त हुए. वहीं ढाका ने बताया कि इस रिपोर्ट के बाद काफी संख्या में युवा काउंसलिंग के लिए उनके पास पहुंच रहे हैं और उम्मीद है नशा करने वाले युवा जागरूक होंगे और नशे से दूर रहेंगे.

Last Updated : Jul 30, 2019, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details