हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना के केस, मंगलवार को आए कोरोना के 19 नए केस - फतेहाबाद कोरोना अपडेट

फतेहाबाद में फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. मंगलवार रात को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना के 19 नए केस पाए गए. अब जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 49 हो गई है.

19 new corona cases found fatehabad
फतेहाबाद कोरोना रिपोर्ट

By

Published : Mar 17, 2021, 10:16 AM IST

फतेहाबाद:जिले में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगा है. मंगलवार देर शाम आई कोरोना जांच की रिपोर्ट में 19 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक फतेहाबाद के गांव खारा खेड़ी निवासी बुजुर्ग, फतेहाबाद के वार्ड नंबर 5 निवासी युवक और भूना निवासी युवक समेत 19 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिले में अभी तक 49 केस सक्रिय हैं. अब तक 4785 मरीज संक्रमित मिल चुके हैं. इसमें 4632 मरीज ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर 194 कोरोना सैंपल लिए गए.

ये भी पढ़ें:सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, डॉक्टर्स ने शव सौंपने से किया इंकार, परिजनों का हंगामा

स्वस्थ विभाग के द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर अभियान चलाकर भी कोरोना के सैंपल लिए जा रहे हैं. इस संबंध में उप सिविल सर्जन डॉ. सुनीता सोखी ने बताया कि लोगों की जागरूकता जरूरी है. जिले में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. इसलिए वो लोगों से अपील करती हैं कि अपनी बारी आने पर तुरंत कोरोना की वैक्सीन जरूर ले. अब बुजुर्गों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन चल रहा है. इसलिए बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को कोरोना की वैक्सीन लेनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details