फतेहाबाद: कोरोना के कहर ने प्रदेश में एक और शख्स की जिंदगी छीन ली है. फतेहाबाद में कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 18 तक पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि हिसार के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ा है.
फतेहाबाद के गांव मोचीवाली के बुजुर्ग की हिसार के निजी अस्पताल में मौत हुई है. फतेहाबाद में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा अब 18 हो गया है, वहीं मंगलवार शाम तक फतेहाबाद जिले में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए है. जिले में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा अब 1,262 हो गया है.
जानकारी के अनुसार मोचीवाली निवासी बुजुर्ग व्यक्ति हार्ट के इलाज के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उसकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन ऑपरेशन के बाद उसे सांस की दिक्कत होने लगी और जब उसकी दोबारा कोरोना का टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बुजुर्ग ने हिसार के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.