फतेहाबाद: कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना की मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ताजा मामले जिले के जाखल इलाके से सामने आए हैं जहां एक सरकारी स्कूल की 16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और पूरे जिले की बात की जाए तो कुल 32 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
ये भी पढ़ें:कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों पर चंडीगढ़ प्रशासन की इमरजेंसी मीटिंग, लग सकती हैं कई पाबंदियां
बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्कूल में 150 छात्राओं के कोरोना सैंपल गए थे जिनमें से 16 छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. फतेहाबाद में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी मोबाइल वैन के माध्यम से लगातार सैंपलिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें:करनाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर बेपरवाह हुए लोग, न मास्क पहन रहे और न दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग
फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग के डॉ. शरद तुली ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वो ज्यादा से ज्यादा मास्क का प्रयोग करें और स्वस्थ विभाग की गाइडलाइन का पालन करें. वहीं कोरोना वैक्सीनेशन लगातार जारी है और वो लोगों से अपील कर रहें हैं कि वो बिना किसी संकोच के कोरोना वैक्सीन लगवाएं ताकि इस महामारी से बचा जा सके.