हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारतीय सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवाओं से धोखाधड़ी, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिखाकर ठगे 15 लाख

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में भारतीय सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवकों के साथ धोखाधड़ी (Army Recruitment fraud in Fatehabad) का मामला सामने आया है. आरोपियों ने युवकों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिखाकर 15 लाख रुपये की ठगी की है. जानिए क्या है पूरा मामला...

recruitment in army in Fatehabad
फतेहाबाद में सेना में भर्ती में धोखाधड़ी

By

Published : Jul 27, 2022, 4:43 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा में आए दिन भारतीय सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले (Recruitment in Army in Haryana) सामने आ रहे हैं. हालांकि पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. बावजूद इसके मामले कम नहीं हो रहे हैं. इसी कड़ी में फतेहाबाद जिले में भारतीय सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवकों के साथ ठगी का मामला (recruitment in army in Fatehabad) सामने आया है.

जानकारी के अनुसार फतेहाबाद जिले में आरोपियों ने तीन युवाओं को भारतीय सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिखाकर उनसे 15 लाख रुपये ऐंठ लिए. पीड़ित युवकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आपीसी की धारा-120 बी, 420, 467, 468, 471, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों में एक फौजी बताया जा रहा है.

पुलिस को दी शिकायत में बैजलपुर निवासी कृष्ण ने बताया कि वह चिनाई का काम करता है और उसके बेटे सुमित और कानीखेड़ी निवासी आकाश व विकास ने दिल्ली की सेना भर्ती रैली (Army Recruitment Rally in Delhi) में भाग लिया था. इसके बाद गांव का ही धूप सिंह उसे मिला और बताया कि, 'भिवानी का साकरोड निवासी राजेश उसका जानकार है और राजेश का जानकार अशोक फौजी है, जो फौज में नौकरी दिलवा देता है.' उसने बताया कि इसके बाद धूप सिंह ने सुमित की बात फोन पर फौजी से बात करवाई और उनसे 15 लाख रुपये मांगे गए.

पीड़ित का आरोप है कि तीनों बेरोजगार युवा रुपये देने को तैयार हो गए और घर आ गए. इसके बाद अशोक सिरसा जाने की बात कहकर उनसे धांगड़ के पास दो बार मिला और उनसे दो बार में 60 हजार और 14 लाख 40 हजार रुपये ऐंठ लिए और मोबाइल में ज्वाइनिंग लेटर भी दिखा दिया. इसके बाद उन्हें न तो नगदी मिली न ज्वाइनिंग लेटर मिला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में दो भाइयों से सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, गृहमंत्री के आदेश पर दर्ज हुआ केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details