फतेहाबाद:सरकार के आदेश के बाद फतेहाबाद से रविवार को पांच बसों के जरिए 138 प्रवासी मजदूरों को उनके घर रवाना किया गया. रविवार सुबह 5 बजे रोडवेज की बसों से मजदूर अपने घर को निकले. ये सभी मजदूर यूपी के बागपत और बुलंदशहर को भेजे गए हैं.
फतेहाबाद रोडवेज के जीएम आरएस पूनिया ने बताया कि आज शाम तक सभी मजदूर अपने घर को पहुंच जाएंगे. लॉकडाउन के दौरान ये सभी मजदूर फतेहाबाद में फंस गए थे. जिसके बाद इन मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था पंचायत भवन, गांव धांगड़, बड़ोपल और जाखल इलाकों के शेल्टर होम में की गई थी.
कोरोना महामारी के दौरान ये मजदूर अपने घर ना जाएं, इसलिए इन्हें शेल्टर होम में रखा गया था. प्रशासन शेल्टर होम में ही इन मजदूरों को खाना उपलब्ध करा रही थी. अब सरकार के आदेश मिलने के बाद रविवार सुबह 5 बजे फतेहाबाद के 136 मजदूरों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया.