फतेहाबाद:सस्ता सोना दिलाने के नाम पर युवक से 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जगबीर सिंह ने बताया कि संदीप उसका दोस्त था और उसने कहा कि वह उसे 13 लाख रुपए देगा तो वह उसे नेपाल से सस्ता सोना लाकर दे देगा. जिसके बाद उसने 6 अप्रैल को अपने भाई राजबीर के सामने आरोपी संदीप को पैसे दे दिए.