फतेहाबाद: टोहाना में कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए परिवार के 7 लोगों सहित 11 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस बात की जानकारी एसएमओ डॉ. हरविंद्र सागू ने दी. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से अब कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का सर्वे किया जा रहा है, ताकि कोरोना से लोगों को बचाया जा सके.
गौरतलब है कि शहर के हरपाल चौक में आगरा से आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी. परिवार के 7 लोग इस महिला के संपर्क में आ गए थे. टोहाना स्वास्थ्य विभाग ने महिला के सात परिजनों समेत 11 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे. इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये टोहाना के लोगों के लिए अच्छी खबर है.