हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना: कोरोना जांच में 11 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव - टोहाना कोरोना जांच में 11 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

टोहाना के लिए राहत की खबर है. टोहाना में स्वास्थ्य विभाग ने 11 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनमें से 7 लोग कोरोना संक्रमित महिला के परिवार से थे.

11 people reported negative including 7 relative of corona infected women in tohana
11 people reported negative including 7 relative of corona infected women in tohana

By

Published : May 18, 2020, 8:44 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना में कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए परिवार के 7 लोगों सहित 11 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस बात की जानकारी एसएमओ डॉ. हरविंद्र सागू ने दी. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से अब कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का सर्वे किया जा रहा है, ताकि कोरोना से लोगों को बचाया जा सके.

गौरतलब है कि शहर के हरपाल चौक में आगरा से आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी. परिवार के 7 लोग इस महिला के संपर्क में आ गए थे. टोहाना स्वास्थ्य विभाग ने महिला के सात परिजनों समेत 11 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे. इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये टोहाना के लोगों के लिए अच्छी खबर है.

टोहाना: कोरोना जांच में 11 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

ये भी पढे़ं:-हेलमेट की तरह मास्क पहनने के लिए भी कानून बनाया जाए- विज

बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 31 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अब तक करीब 96140 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 3024 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 335 है. जबकि 14 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details