फतेहाबाद: गेहूं कटाई के लिए मजदूरों को नशे के लिए सप्लाई के तौर पर जा रहे डोडा पोस्त की बड़ी खेप बरामद करते हुए फतेहाबाद की सीआईए स्टाफ पुलिस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. नशे की खेप स्विफ्ट कार से बरामद की गई है.
नशे की खेप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, बरामद की 38 किलो डोडा पोस्त
फतेहाबाद के ब्राह्मणवाला गांव में गेहूं कटाई करने वाले मजदूरों के लिए जा रही 38 किलो डोडा पोस्त की खेप के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी देते हुए जांच अधिकारी राजाराम ने बताया कि सीआईए स्टाफ की एक टीम गांव हिजरावां कलां और हरिपुरा की तरफ गश्त पर थी. इस दौरान सामने से आ रही स्विफ्ट कार को रुकवाया गया. पुलिस को देखकर कार सवार तरसेम नाम का एक आरोपी मौके से फरार हो गया. जबकि दूसरा आरोपी इंद्रजीत पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
कार से 38 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ. गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि डोडा पोस्त की खेप सिरसा जिले के गांव डिंग से फतेहाबाद के गांव ब्राह्मणवाला में गेहूं कटाई के लिए मजदूरों को दी जानी थी. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा. साथ ही अन्य फरार आरोपियों के नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा.