फरीदाबाद: नेशनल हाईवे नंबर 19 पर बनाए गए गदपुरी टोल प्लाजा (Gadpuri toll plaza Faridabad) को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण लगातार धरना दे रहे हैं. कांग्रेस ने भी ग्रामीणों के इस प्रदर्शन को समर्थन दिया है. शुक्रवार को भी ग्रामीणों ने गदपुरी टोल प्लाजा पर धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक करण दलाल मौजूद रहे. गदपुरी टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का धरना शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था.
इस दौरान एक युवक हाथ में पिस्तौल लेकर वहां आया और सभी को धमाकते हुए धरना खत्म करने की चेतावनी दी. ये पूरा वाक्या टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में सफेद रंग की टीशर्ट में खड़ा शख्स धरना कर रहे लोगों को धमकाता दिखाई दे रहा है. इसके बाद वो शख्स बड़े आराम से चला जाता है. खबर है कि जिस वक्त ये वाक्या हुआ उस वक्त कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल भी धरना स्थल पर मौजूद थे. इसके अलावा वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.
गदपुरी टोल प्लाजा पर पिस्तौल लेकर पहुंचा युवक, कांग्रेस नेताओं को दी धरने को खत्म करने की चेतावनी इन सब के बीच शख्स पिस्तौल के दम पर सभी को धमकी देकर चला जाता है. इस वाक्य के बाद कांग्रेस नेता और ग्रामीणों ने लिखित शिकायत गदपुरी थाना पुलिस को दी है. जिसमें आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेसी नेताओं और ग्रामीणों ने गदपुरी थाना पहुंचकर थाने का घेराव भी किया. कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने कहा कि सरकार और सरकार के मंत्रियों के इशारे पर आंदोलन कर रहे लोगों को और नेताओं को जान से मारने की धमकी दी गई है.
खुलेआम हथियार लहराते हुए आंदोलन के बीच में आरोपी ने उनको जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे सरकार के मंत्रियों और टोल चलाने वाली कंपनियों का हाथ है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द पुलिस के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो वो बड़ा आंदोलन भी करेंगे. जांच अधिकारी धर्मचंद ने बताया कि उनको शिकायत मिल गई है. जिसके आधार पर टीमें बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेज दी गई हैं. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर ली गई है. आरोपी का नाम मोनू बताया गया है. जो कि गांव पृथला का रहने वाला है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP