फरीदाबाद में युवक की संदिग्ध मौत. फरीदाबाद: शहर के संतोष नगर स्थित एनएचपीसी गेट के सामने गुरुग्राम नहर किनारे 22 वर्षीय एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. आस-पास के लोग जब सुबह टहलने निकले तो उन्होंने युवक का शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है हालांकि परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया है. परिजन मृतक के दोस्तों से पूछताछ करने की मांग कर रहे हैं.
पुलिस ने शव का जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल फरीदाबाद में पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम रामबालक है, जो अपने परिवार के साथ संतोष नगर इलाके में रहता था. रविवार शाम को युवक घर से कुछ रुपए लेकर निकला था और इसके बाद से वह घर नहीं लौटा था. आज सुबह रामबालक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. पुलिस ने इलाके का मुआयना किया है. मृतक के चाचा रविंद्र प्रसाद ने बताया कि कल शाम को यह ओल्ड जाने के लिए निकला था लेकिन घर पर नहीं लौटा. आज सुबह हमें खबर मिली कि उसका शव गुरुग्राम नहर के किनारे मिला है.
पढ़ें :गन्नौर में स्नैचिंग गिरोह का आतंक, चलती बाइक से व्यक्ति का मोबाइल छीनकर फरार
परिजन रामबालक की हत्या का अंदेशा जताते हुए इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग कर रहे हैं. मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि गुरुग्राम नहर के पास सुनसान इलाके में युवक का शव मिला है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और हमने परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी.
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में युवक की संदिग्ध मौत का मामला प्राथमिक जांच में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. मृतक युवक की जेब से सूखा नशा करने का सामान भी मिला है, जिसकी जांच चल रही है. जांच के बाद इसके बारे में सटीक जानकारी मिल सकेगी. गौरतलब है कि मृतक अपने परिवार वालों के साथ संतोष नगर में रहता था.
पढ़ें :रेवाड़ी में महिला ने की आत्महत्या, फ्लैट में होने के बावजूद भी पति को नहीं लगी भनक
मृतक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और उसके परिवार में उसका छोटा भाई और माता-पिता हैं. मृतक मजदूरी का काम करता था. पड़ोसियों ने भी आरोप लगाया है कि यह युवक कभी अकेले नहीं रहता था. इसके दो-तीन दोस्त हमेशा उसके साथ रहते थे. युवक और उसके दोस्त नशे के आदी थे. ऐसे में परिजन रामबालक के दोस्तों से भी पूछताछ करने की मांग कर रहे हैं. ,