फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में युवक की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सराय एरिया में बहसबाजी के दौरान आरोपियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. आरोपी की पहचान जैतपुर के रहने वाले जगदीश उर्फ जग्गी तथा चरण उर्फ चांद के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद साइबर पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत पर परिजनों ने किया बवाल, आरोपी पुलिसकर्मियों पर FIR
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब 2 बजे सराय थाना पुलिस टीम मथुरा रोड पर गश्त दे रही थी. उसी दौरान पुलिस को ठेके के पास एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला. पुलिस ने चेक किया तो उसकी नब्ज चल रही थी और सिर से खून बह रहा था. जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को तुरंत बीके अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मेडिकल चेकअप के दौरान पता लगा कि युवक के सिर पर गोली लगी है. जिसके बाद थाना प्रबंधक सराय अपनी टीम के साथ मौके पर दोबारा पहुंचे. यहां पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. ठेका कर्मचारियों से जानकारी जुटाई गई. जिसमें पुलिस को पता लगा कि 3 आदमी घटनास्थल पर मौजूद थे. जिनकी आपस में बहसबाजी हुई और थोड़ी देर बाद फायर की आवाज सुनाई दी. पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन तेज कर दी. इस दौरान पुलिस के हाथ युवक का फोन लग गया. जिससे पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया.