फरीदाबाद: वीरवार को फरीदाबाद में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि कुछ लोगों ने ईंट से हमला कर 25 साल के युवक को मौत के घाट उतार दिया. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए. युवक का शव बल्लभगढ़ में खुले मैदान में मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से सबूत इकट्ठा किए. जिस मैदान में युवक का शव मिला वहां जगह-जगह खून मिला.
जिसे देखकर पुलिस ने अंदाजा लगाया है कि युवक हमलावरों से बचने के लिए इधर उधर भागा होगा, लेकिन वो बचने में कामयाब नहीं हो पाया. पुलिस की जांच में पता चला है कि युवक संजय कॉलोनी फरीदाबाद का रहने वाला था. पुलिस ने फिलहाल हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और युवक को शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचा दिया है. बता दें कि सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ के पास एक खाली मैदान है.