हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में युवक की हत्या: मैदान में मिला शव, बदमाशों ने ईंट और पत्थरों से उतारा मौत के घाट - सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़

गुरुवार को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में युवक का शव मैदान में मिला. युवक पर ईंट और पत्थरों से हमला किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

youth murder in faridabad
youth murder in faridabad

By

Published : Apr 13, 2023, 1:59 PM IST

फरीदाबाद: वीरवार को फरीदाबाद में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि कुछ लोगों ने ईंट से हमला कर 25 साल के युवक को मौत के घाट उतार दिया. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए. युवक का शव बल्लभगढ़ में खुले मैदान में मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से सबूत इकट्ठा किए. जिस मैदान में युवक का शव मिला वहां जगह-जगह खून मिला.

जिसे देखकर पुलिस ने अंदाजा लगाया है कि युवक हमलावरों से बचने के लिए इधर उधर भागा होगा, लेकिन वो बचने में कामयाब नहीं हो पाया. पुलिस की जांच में पता चला है कि युवक संजय कॉलोनी फरीदाबाद का रहने वाला था. पुलिस ने फिलहाल हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और युवक को शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचा दिया है. बता दें कि सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ के पास एक खाली मैदान है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पिटबुल ने युवक पर किया जानलेवा हमला, प्राइवेट पार्ट पर काटा, ग्रामीणों ने कुत्ते को उतारा मौत के घाट

इसी मैदान में 25 साल के युवक का शव मिला है. मौके पर पहुंचे आदर्श नगर थाना के एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि पहली नजर में ये लग रहा है कि युवक की हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिंग की टीम मौके पर बुला ली गई है. मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान भी हो गई है. जिसके आधार पर परिजनों को सूचित कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details