हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Murder Case In Faridabad: कैंची से गोदकर युवक की हत्या के मामले में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

कुरेशीपुर में युवक की हत्या के मामले में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने हत्या में शामिल दूसरे आरोपी (Faridabad police arrested accused) को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है. युवक की हत्या से दो दिन पहले ही शादी हुई थी.

Faridabad police arrested accused
फरीदाबाद में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 16, 2023, 4:27 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 56 के प्रभारी सुंदर सिंह व उनकी टीम ने हत्या के मुकदमे में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस वारदात में शामिल अन्य साथी आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुटी है. पुलिस का दावा है कि उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :कैंची से गोदकर युवक की हत्या मामला, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में साकिब और साजिद का नाम शामिल है. दोनों आरोपी गांव कुरेशीपुर का रहने वाले हैं. आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कुरेशीपुर के रहने वाले 21 वर्षीय मोहम्मद कैफ की कैंची से गोदकर हत्या कर दी थी. मोहम्मद कैफ की वारदात से 2 दिन पहले ही शादी हुई थी. वारदात 6 जून रात 9 बजे की है. जब मोहम्मद कैफ मस्जिद के पास गया हुआ था.

ये भी पढ़ें :फरीदाबाद में मकान मालिक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, रुपयों के लालच में मौत के घाट उतारा

इस दौरान मस्जिद के पास बनी साकिब की परचून की दुकान पर आरोपी बैठे हुए थे. इन्होंने मोहम्मद कैफ को अपने पास बुलाया. आरोपियों की किसी बात को लेकर कैफ के साथ रंजिश चल रही थी. जिसके चलते उनका झगड़ा हुआ. झगड़ा बढ़ने पर आरोपी शाकिब ने गुस्से में मोहम्मद कैफ पर फायर कर दिया, जिससे गोली के छर्रे कैफ पर लगे. इसके बाद आरोपियों ने मोहम्मद कैफ को दबोच लिया और कैंची से गोद कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया.

मोहम्मद कैफ के पिता को इसकी सूचना मिली तो वे उसे लेकर फरीदाबाद में बीके अस्पताल गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात पीड़ित ने इसकी शिकायत धौज पुलिस थाना फरीदाबाद में की. जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश की गई. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी साकिब को काबू कर लिया.

ये भी पढ़ें :मामा के घर आए 24 साल के युवक की गोली लगने से मौत, कार से शव बरामद

क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर मामले में गहनता से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान आरोपी साजिद को लदियापुर के नजदीक से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई कैंची व देशी कट्टा बरामद किया गया है. फरार चल रहे अन्य आरोपियों की क्राइम ब्रांच टीम तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details