फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब किराये के मकान में रहने वाले 28 साल के युवक का शव कमरे में मिला. युवक की पहचान कमल के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद कमल के शव को परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मकान मालिक और आसपास के लोगों से पूछताछ में जुटी है.
बल्लभगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, सुभाष कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहा था यूपी का कमल - बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी
बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है.
एसीपी मुनीश सहगल के मुताबिक मृतक की पहचान कमल के रूप में हुई है. जो उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला था. फिलहाल वो सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ में किराये के मकान में रह रहा था. पहले कमल के साथ एक और व्यक्ति रहता था, जो बाद में यहां से चला गया. फिलहाल कमरे में वो अकेला ही रह रहा था. युवक की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है. कमल के परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.
जिसके बाद उसके शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजहों का पता चल पाएगा. फिलहाल मकान मालिक और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक कमल 4 महीने पहले ही अपने साथी के साथ बल्लभगढ़ आया था. कमल ज्यादा लोगों से बातचीत नहीं करता था. वो काम पर जाता था और चुपचाप अपने कमरे में आ जाता था. पुलिस ने कमल के दोस्त को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.