फरीदाबाद मेडिकल स्टोर में युवक की मौत फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक की मेडिकल स्टोर में दवा लेते समय मौत हो गई. दरअसल, युवक की तबीयत खराब थी. वह मेडिकल स्टोर पर ओआरएस के दो पैकेट लेने के लिए पहुंचा था, लेकिन वह ORS लेकर घर जाता कि अचानक वह मेडिकल स्टोर पर ही बेहोश होकर गिर गया. जब मेडिकल स्टोर संचलाक के साथ ही आसपास के लोग उसके पास पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी (youth died in Faridabad medical store) थी.
पूरी घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बता दें कि मृतक संजय कलोनी का रहने वाला था. फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. सीसीटीवी में कैद मौत की इन तस्वीरों में चंद मिनटों में ही एक युवक मौत की आगोश में समा गया. घटना संजय कॉलोनी 33 फीट रोड की है.
युवक की मेडिकल स्टोर में दवा लेते समय मौत यह भी पढ़ें-गोहाना में शादी समारोह के दौरान दो गुटों में खूनी संघर्ष, नाबालिग बच्चे की मौत, तीन घायल
बीते 4 जनवरी की घटना बताई जा रही है. जब एक युवक अपनी तबियत खराब होने के चलते मेडिकल स्टोर पर ORS के पैकेट लेने के लिए पहुंचा था. जैसे ही स्टोर संचालक युवक को ORS के पैकेट देकर रुपये काटने लगा कि अचानक से युवक अचेत होकर जमीन पर गिर गया. गिर रहे युवक को स्टोर संचालक ने पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वह उसे नहीं पकड़ (youth died in Faridabad) पाया.
यह भी पढ़ें-यमुनानगर के शिव मंदिर में चोरी, 10 रुपये कहकर चोर ने पूरी गुल्लक की साफ, CCTV में कैद
युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी तुरन्त स्टोर संचालक ने डायल 112 को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान की मोर्चरी में रखवा दिया गया. जहां मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया (Faridabad Latest News) है.