फरीदाबाद: मेट्रो अस्पताल पर इलाज में लापरवाही बरतने से मरीज की मौत होने के गंभीर आरोप लगे (Faridabad Metro Hospital) हैं. ये आरोप मृतक के परिवारवालों ने लगाया है. परिजनों के मुताबिक मामूली हार्निया के ऑपरेशन के चलते 28 साल का युवक भर्ती हुआ था लेकिन गलत नस कट जाने की वजह से युवक की मौत हो गई. फिलहाल परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
28 साल के युवक की मौत हो जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में ले जाया गया. पुलिस की निगरानी मे युवक कृष्ण का पोस्टमार्टम कराया गया. परिवार वालों का आरोप है कि मृतक युवक हार्निया के मामूली ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती हुआ था. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने गलत नस काट दी. इस वजह से कृष्ण की मौत हो गई.
मृतक युवक के पिता के मुताबिक ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने उसके सामने ही गलती मानी की गलत नस कट जाने से ये हादसा हुआ है. मै इसे ठीक कर दूंगा लेकिन वो इसे ठीक नहीं कर सका जिससे मेरे बेटे की मौत हो गई. मृतक के पिता के मुताबिक अस्पताल मे तैनात बाउंसरों ने भी उनके साथ मारपीट की और मृतक युवक को देखने भी नहीं दिया.