हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में पेड़ से लटका मिला युवक का शव - फरीदाबाद में पेड़ से लटका मिला शव

फरीदाबाद सेक्टर 31 में युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली. खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. ये हत्या है या खुदकुशी इस बात का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है.

youth dead body found in faridabad
youth dead body found in faridabad

By

Published : Jul 26, 2022, 9:26 PM IST

फरीदाबाद: सेक्टर 31 टाउन पार्क के सामने युवक की लाश पेड़ से लटकी (youth dead body found in faridabad) मिली. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने फॉरसिक टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया.

मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सेक्टर 31 टाउन पार्क के सामने पेड़ पर लड़की युवक की लाश की सूचना मिली थी. जिस पर वो मौके पर पहुंचे और लाश की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने जमा लोगों से भी पहचान करने की अपील की पर कोई भी युवक को पहचान नहीं पाया. जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल फॉरसिक टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया है.

उनके अनुसार युवक की उम्र 28 से 30 साल की लग रही है और मौके को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि युवक ने खुद ही फंदा डाल कर खुदकुशी की है. जांच अधिकारी ने कहा कि फिलहाल युवक की पहचान करने की कोशिश की जाएगी और इससे संबंधित जो भी कार्रवाई बनती होगी वो की जाएगी. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की वजहों का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details