फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना पृथला के अंतर्गत सदर थाना इलाका सोताई पुल के पास आगरा कैनाल की बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद सिविल अस्पताल भिजवा दिया है.
Faridabad Crime News: आगरा कैनाल में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - Faridabad Agra Canal Canal
शुक्रवार को फरीदाबाद आगरा कैनाल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को नहर से निकलवाया. शुरुआती जांच में पुलिस ने युवक की हत्या की आशंका जताई है.
![Faridabad Crime News: आगरा कैनाल में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका dead body found in Faridabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-07-2023/1200-675-19058340-thumbnail-16x9-fbt.jpg)
सदर थाना प्रभारी महेंद्र पाठक ने बताया कि उन्हें किसी व्यक्ति ने मामले की सूचना दी थी. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को आगरा कैनाल से बाहर निकाल लिया है. एविडेंस जुटाए जा रहे हैं, ताकि मृतक की पहचान हो सके. शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि मृतक की उम्र 28 से 30 साल के आसपास है. शव को देखकर लगता है किसी ने उसकी हत्या कर नहर में फेंका है.
मृतक युवक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के इलाके में लोगों से भी पूछताछ कर रही है. मृतक के पास से कोई सबूत बरामद नहीं हुआ है. प्रथम दृष्टिकोण से यह पूरा मामला हत्या का लग रहा है. जैसे ही सूचना मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. हत्या है या आत्महत्या ये भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा. महेंद्र पाठक, थाना प्रभारी, सदर बल्लभगढ़