फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद में सोशल मीडिया पर एक युवक पर चाकू और ईंटों से जानलेवा हमला करने का वीडियो वायरल हो रहा है. जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि ये वायरल वीडियो बीते 8 सितम्बर का है जो फरीदाबाद के लकड़पुर इलाके का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाला एक युवक पीड़ित का दोस्त है. पीड़ित ने दोस्त को शराब के लिये रुपये नहीं दिये तो उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसको बुरी (Youth beaten up in Faridabad) तरह पीटा.
पीड़ित के चाचा ने फरीदाबाद पुलिस पर आरोप (allegation on Faridabad police) लगाते हुये कहा है कि पुलिस मामले में पहले एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी. 4 दिन बाद एफआईआर दर्ज की तो आरोपियों पर उचित धाराएं नहीं लगाई गई. वहीं पुलिस इस मामले में दोनो पक्षो में समझौता होने की बात कह रही है. जबकि घायल युवक के चाचा का कहना है कि उनके भतीजे को न्याय और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवक पर तीन हमलावर चाकू और ईटों से जानलेवा हमला कर रहे हैं.
पहले दो युवक खड़े होकर बातें कर रहे हैं. फिर कुछ देर बाद एक बुलेट पर सवार होकर दो युवक आते हैं. फिर तीनों मिलकर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर देता है. जिसको हमलापर पीट रहे होते हैं उसके पैर में चोट लगने के चलते वो भाग नहीं पाता. हमलावर युवक को मारपीट कर अधमरी हालत में छोड़कर बुलेट पर बड़े ही आराम से निकल जाते हैं. युवक पर हमला करने वाला तीसरा आरोपी भी बिना किसी डर और भय के पैदल ही निकल जाता है.