फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पेशी के दौरान आए एक आरोपी ने कोर्ट के छठी मंजिल से कूदकर जान दे (Faridabad Court) दी. इस घटना से अदालत परिसर में सनसनी फैल गई. आनन फानन में उसे सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. मृतक की शिनाख्त सूरज के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक मृतक सूरज पॉक्सो एक्ट के एक मामले में आरोपी था. शनिवार को पुलिस उसे पेशी के लिए कोर्ट पहुंची थी.जहां उसकी जमानत को लेकर कागजों का सत्यापन होना था. न्यायाधीश के कमरे में कागजों की जांच चल रही थी. तभी वह कमरे से बाहर निकला और उसने छठी मंजिल से छलांग लगा दी. छठी मंजिल से नीचे गिरने से वह बुरी तरह वह बुरी तरह घायल हो गया. फौरन उसे बीके अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.