फरीदाबाद पहुंचा यमुना का पानी. फरीदाबाद: लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हरियाणा के जिला यमुनानगर में हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़ा गया. जिसका असर दिल्ली एनसीआर में देखने को मिल रहा है. फरीदाबाद की बात करें तो फरीदाबाद में यमुना का पानी लोगों के घरों तक पहुंच चुका है. अचानक से आए पानी ने लोगों को बचने का मौका भी नहीं दिया और यही वजह है कि प्रशासन व एनडीआरएफ की तरफ से रेस्क्यू अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. जो लोग घरों में फंसे हैं, उनको नाव की मदद से सुरक्षित निकाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Heavy Rain In Kurukshetra: कुरुक्षेत्र पहुंची NDRF की टीम, अब तक 40 लोगों का रेस्क्यू
फरीदाबाद में बुधवार शाम 6 बजे तक 200 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया. मौके पर फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा डीसी विक्रम सिंह भी अपनी टीम के साथ प्रभावित इलाकों में पहुंचे. लोगों को किसी भी तरह से कोई समस्या ना आए उसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लोगों के साथ-साथ जानवरों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.
200 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू आपको बता दें रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए प्रशासन की तरफ से सरकारी स्कूल में व्यवस्था की गई है. जहां पर लोगों को सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है. उनकी देखरेख के लिए वहां पर डॉक्टर की टीम भी मुस्तैद है. इसके अलावा खाने-पीने का भी पूरा प्रबंध प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. इस ऑपरेशन में हरियाणा पुलिस, एनडीआरएफ की टीम कोस्ट गार्ड की टीम नेवी के जवान, गोताखोर पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Heavy Rain In Chandigarh: भारी बारिश के चलते चंडीगढ़ से सभी ट्रेनें रद्द, रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह भूस्खलन
हालांकि प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर (0129-2227937) भी जारी किया गया है. ताकि जो भी व्यक्ति पानी में फंसा हो, वह इस नंबर पर जानकारी दे सके. जिसके बाद उसका भी रेस्क्यू किया जाएगा. फिलहाल 3 नाव रेस्क्यू में लगाई गई. रेस्क्यू के बाद पानी में फंसे लोगों ने बताया कि उनके घरों का नीचे का फ्लोर पूरी तरह से पानी में डूब गया है. हालांकि रेस्क्यू टीम लगातार पूरे इलाके में घूम रही है और पानी में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले कर जा रहे हैं. इस दौरान कई गर्भवती महिलाएं, बीमार व्यक्ति, बुजुर्ग, छोटे बच्चों का रेस्क्यू सावधानीपूर्वक किया जा रहा है. वहीं, ईटीवी भारत की टीम से पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने बातचीत की है.
लोगों को अनाउंसमेंट के जरिए बताया जा रहा है, कि सुरक्षित स्थान पर पहुंचे. सब से अपील की जा रही है कि अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे. क्योंकि यमुना का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. हमने 3 नाव चला रखी है. जिसके जरिए रेस्क्यू किया जा रहा है. अभी भी 100 के करीब लोग अपनी छतों पर बैठे हैं. जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने के साथ-साथ फूड पैकेट्स भी दिए जा रहे हैं. रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलेगा. जिसके लिए लाइट की व्यवस्था की गई है. हमारे यहां पर सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद है. सब को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा. - विकास अरोड़ा,पुलिस कमिश्नर
गौरतलब है कि प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्था की गई है. मौके पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, नाव के साथ-साथ लोगों की सुविधानुसार सारी व्यवस्था की गई है. हालांकि अभी भी बहुत लोग पानी में फंसे हैं. जिनका रेस्क्यू करना रेस्क्यू टीम के लिए चुनौती है. किसी भी तरह से उनका रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके. हालांकि लगातार जलस्तर बढ़ रहा है और लोगों में भय का भी माहौल है.
पानी में फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी अभी भी कई इलाकों में पानी नहीं पहुंचा है. लेकिन यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से धीरे-धीरे उन इलाकों में भी पानी पहुंच रहा है. प्रशासन की तरफ से हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आसपास के एरिया में जाकर लगातार प्रशासन लोगों से अपील कर रहा हैं. पानी की तरफ कोई ना जाए और सभी लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाए.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में बारिश से 7 जिले प्रभावित, 239 गांव हुए जलमग्न, 7 लोगों की मौत, पानीपत और अंबाला में सेना ने संभाला मोर्चा