फरीदाबाद:हरियाणा में फरीदबाद के बल्लभगढ़ संजय कॉलोनी की गली नम्बर 23 में अवैध रूप से चल रही वर्कशॉप की CM विंडों पर शिकायत करना एक महिला को भारी पड़ गया. जिसके चलते शिकायतकर्ता महिला उसकी सास और पति को एक अन्य वर्कशॉप मालिक और उसके लोगों ने उनके साथ जमकर मारपीट कर दी. इस मारपीट की घटना को मोबाइल कैमरे में भी कैद कर लिया गया. जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाना पड़ा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दरअसल यह घटना बीते 17 जनवरी की है. घटना की मोबाइल में कैद तस्वीरें सामने आई है. आरोपी वर्कशॉप संचालक और उसके बेटे ने महिला के बाल पकड़ कर बुरी तरह से पीटा. आपको बता दें कि सेक्टर 23 संजय कॉलोनी की गली नंबर 23 में एक अवैध वर्कशॉप चलाई जा रही थी. जहां से सामने वाले घर को वर्कशॉप से तेज आवाजें आने से भारी परेशानियां हो रही थी. यहां तक कि दिल की मरीज बुजुर्ग महिला और घर के छोटे बच्चों को भारी दिक्कत हो रही थी.
जिसको लेकर परिजनों ने सीएम विंडो पर शिकायत लगाई थी. जिसके बाद तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौके की जांच करने आए थे और जांच करके चले भी गए. इसी दौरान कुछ ही दूरी पर एक अन्य वर्कशॉप मालिक वहां पहुंचा और बुजुर्ग महिला से कहने लगा कि आपको ऐसे शिकायत नहीं करनी चाहिए थी. इस पर महिला ने कहा कि वह उससे बात नहीं करना चाहती.