हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते इस बार रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में फ्री में सफर नहीं कर पाएंगी बहनें - रक्षा बंधन हरियाणा रोडवेज बस किराया

कोरोना के चलते इस बार बहनों को रक्षा बंधन के मौके पर फ्री सफर की सुविधा नहीं मिलेगी. करीब 14 साल में ऐसा पहली बार होगा जब महिलाए हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री में सफर नहीं कर पाएंगी.

women will not get free travel gift in haryana roadways bus on Rakshabandhan
women will not get free travel gift in haryana roadways bus on Rakshabandhan

By

Published : Aug 1, 2020, 2:14 PM IST

फरीदाबाद: इस बार महिलाओं को रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री में सफर करने की सुविधा नहीं मिलेगी. सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए बस में फ्री में सुविधा देने में अस्मर्थता जताई है. इसके अलावा जो बसें विभिन्न रूटों पर चलेगी. उसमें भी 30 से अधिक यात्री नहीं बैठ पाएंगे.

इसके अलावा जो महिलाएं सफर भी करेंगी उनको भी मास्क लगाना जरूरी होगा. हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने खुद इस बात को माना है कि लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि जब हम लोग सुरक्षित रहेंगे तभी त्योहार मना पाएंगे.

रक्षाबंधन पर बहनों को नहीं मिलेगा फ्री यात्रा का तोहफा, देखें वीडियो

उन्होंने महिलाओं से बसों में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए सफर करने की अपील की है. महिलाओं को इस बार बसों में फ्री में सेवा दिए जाने के सवाल पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जान है तो जहान है. यदि भाई बहन दोनों सुरक्षित रहेंगे तभी वो त्योहार मना पाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए सरकार ने इस बार फ्री सेवा न देने का फैसला लिया है.

क्योंकि फ्री सेवा होने से लोगों की भीड़ बढ़ने की संभावना है. मंत्री ने कहा कि बहनें इस बार डाक और पार्सल के माध्यम से अपने भाई को राखी भेज सकती है. उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन से रोडवेज को करीब 850 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: 5 लाख की रिश्वत के मामले में भगवान सिंह को सीबीआई कोर्ट से जमानत

गौरतलब है कि वर्ष 2006 में तत्कालीन हुडा सरकार ने रक्षाबंधन और भैयादूज पर दो दिन के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में राज्य की सीमा तक फ्री में सफर करने की सुविधा शुरू की थी. लगातार 14 साल से ये सुविधा चली आ रही है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते ये सुविधा नहीं मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details