फरीदाबाद: इस बार महिलाओं को रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री में सफर करने की सुविधा नहीं मिलेगी. सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए बस में फ्री में सुविधा देने में अस्मर्थता जताई है. इसके अलावा जो बसें विभिन्न रूटों पर चलेगी. उसमें भी 30 से अधिक यात्री नहीं बैठ पाएंगे.
इसके अलावा जो महिलाएं सफर भी करेंगी उनको भी मास्क लगाना जरूरी होगा. हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने खुद इस बात को माना है कि लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि जब हम लोग सुरक्षित रहेंगे तभी त्योहार मना पाएंगे.
उन्होंने महिलाओं से बसों में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए सफर करने की अपील की है. महिलाओं को इस बार बसों में फ्री में सेवा दिए जाने के सवाल पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जान है तो जहान है. यदि भाई बहन दोनों सुरक्षित रहेंगे तभी वो त्योहार मना पाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए सरकार ने इस बार फ्री सेवा न देने का फैसला लिया है.