हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बहू की हत्या कर शव को नहर में फेंकने वाला आरोपी ससुर गिरफ्तार - फरीदाबाद हत्या ससुर गिरफ्तार

हरियाणा में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हुआ है. मामला फरीदाबाद जिले का है जहां एक ससुर ने अपनी ही पुत्रवधु की हत्या (faridabad daughter in law murder) कर उसका शव नहर में बहा दिया था. आरोपी ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

faridabad women murder
faridabad daughter in law murder

By

Published : Aug 25, 2021, 4:42 PM IST

फरीदाबाद:फरीदाबाद में अपनी पुत्रवधू की हत्या की साजिश रचने वाले ससुर (faridabad daughter in law murder) को क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मुस्ताक है जोकि नौझील जिला मथुरा यूपी का रहने वाला है और फरीदाबाद में किराए के मकान में रह रहा था. बता दें कि, 29 जून 2021 को पुलिस को आगरा कैनाल से एक युवती का शव मिला था. युवती की शिनाख्त के बाद उसके परिवार वालों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

इस मामले में सारन थाना पुलिस ने इसताक अली, हमीद और अरबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया था. वहीं मामले के मुख्य आरोपी इसताक अली के चाचा मुस्ताक को पुलिस तलाश रही थी जो अब जाकर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. बताया जा रहा है कि किरण का परिवार आगरा का ही रहने वाला है जो फिलहाल फरीदाबाद में रह रहे थे. किरण की शादी फरीदाबाद के रहने वाले इसताक अली से कराई गई थी. आरोप है कि मृतका किरण की शादी इसताक अली के साथ जबरदस्ती कराने में मुस्ताक ने अहम भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम 4 हत्या मामलाः हे भगवान...महज इतनी सी बात पर रिटायर्ड फौजी ने 3 घंटे में बिछा दी 4 लाशें

वहीं 28 जून की रात को इन सभी ने मिलकर किरण की हत्या कर दी थी. जिसके बाद शव को आगरा कैनाल में बहा दिया था. 29 जून को किरण का शव पुलिस को मिला था. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और अब चौथे आरोपी चाचा मुस्ताक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details