फरीदाबाद: शनिवार को शहर के अजरौंदा मेट्रो स्टेशन से एक बेहद दुखद खबर सामने आई. जहां एक विवाहिता और पेशे से वकील बहु ने मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के तुरंत बाद लड़की के परिजनों ने पुलिस में उसके पति, सास, ससुर सहित परिवार के कुल 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
बता दें कि मृतक प्रीति की शादी 10 जुलाई 2016 में फरीदाबाद के रहने वाले अरुण से हुई थी. अरुण अपने पिता के साथ बिजनेस में सहयोग करता था. फिलहाल प्रीति के पिता ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने प्रीति की शादी में 50 लाख से ज्यादा का खर्च किया और अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज भी दिया था.