फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद के सारन गांव (Saran Village In Faridabad) में शुक्रवार सुबह एक 24 साल की महिला का गला रेत का हत्या करने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सारन गांव में रहने वाली कमलजीत कौर को उसके पति की पहली पत्नी के भाई ने (Husband's First Wife's brother murdered Woman) तेजधार हथियार से गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
परिवार वालों ने बताया कि उन्हें सुबह पुलिस द्वारा जानकारी मिली कि उनकी बेटी को किसी ने हत्या कर दी है. परिवार वालों का यह भी कहना कि उनकी बेटी ने एक साल पहले ही कोर्ट मैरिज रवि नाम के लड़के से की थी और वह सारन गांव में ही उसके साथ रहती थी. उनकी बेटी की हत्या उसके पति के पहली पत्नी के भाई ने की है. मृतका कमलजीत कौर की हत्या पर पुलिस ने बताया कि मृतका कमलजीत का कुछ समय पहले ही एक रवि नाम के लड़के से कोर्ट मैरिज कर के सारन गांव में है रहती थी.