हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: बहन की सौतन लाया जीजा, साले ने दूसरी पत्नी को उतारा मौत के घाट

हरियाणा के फरीदाबाद के सारन गांव (Saran Village In Faridabad) में शुक्रवार सुबह एक 24 साल की महिला का गला रेत का हत्या करने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सारन गांव में रहने वाली माया को उसके पति की पहली पत्नी के भाई ने (Husband's First Wife's brother murdered Woman) तेजधार हथियार से गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी.

woman-murdered-in-faridabad-saran-village
फरीदाबाद के सारन गांव में महिला की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई.

By

Published : Oct 29, 2021, 6:07 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद के सारन गांव (Saran Village In Faridabad) में शुक्रवार सुबह एक 24 साल की महिला का गला रेत का हत्या करने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सारन गांव में रहने वाली कमलजीत कौर को उसके पति की पहली पत्नी के भाई ने (Husband's First Wife's brother murdered Woman) तेजधार हथियार से गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

परिवार वालों ने बताया कि उन्हें सुबह पुलिस द्वारा जानकारी मिली कि उनकी बेटी को किसी ने हत्या कर दी है. परिवार वालों का यह भी कहना कि उनकी बेटी ने एक साल पहले ही कोर्ट मैरिज रवि नाम के लड़के से की थी और वह सारन गांव में ही उसके साथ रहती थी. उनकी बेटी की हत्या उसके पति के पहली पत्नी के भाई ने की है. मृतका कमलजीत कौर की हत्या पर पुलिस ने बताया कि मृतका कमलजीत का कुछ समय पहले ही एक रवि नाम के लड़के से कोर्ट मैरिज कर के सारन गांव में है रहती थी.

एसएचओ सारन थाना

ये भी पढ़ें :गर्लफ्रेंड के लिए कराई पत्नी की हत्या, बार डांसर के साथ चल रहा था पति का चक्कर

मृतका ने जिस रवि नाम के लड़के से कोर्ट मैरिज की है औरंगाबाद ( पलवल ) का रहने वाला है जो पहले से ही शादीशुदा है. हत्या करने वाला आरोपी मौके से फरार है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अभी मृतक महिला डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम के बाद ही किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंबड़ी खबर: फरीदाबाद में 22 साल की लड़की की तेजधार हथियार से हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details