फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में एक बार फिर एक बेटी दहेज लोभियों की भेंट चढ़ गई है. मोहम्मदपुर गुरुग्राम में रहने वाली शीतल के ससुराल पक्ष पर मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के मायके पक्ष की मानें तो उन्होंने 3 साल पहले ही शीतल की शादी करवाई थी. शीतल की शादी भाखरी गांव के रहने वाले सोनू से बड़ी ही धूमधाम से करवाई गई थी.
दरअसल, मृतका के मायके वालों ने ये भी आरोप लगाए हैं कि ससुराल पक्ष ने सगाई के कुछ दिन बाद ही अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए थे. मायके पक्ष का आरोप है कि सगाई में कम पैसा खर्च किए जाने की बात ससुराल पक्ष ने की थी. मायके वालों ने कहा कि लड़की के ससुराल वालों ने कहा था कि उन्होने सगाई में बहुत कम खर्च किया है जिसके चलते उनकी बेइज्जती हो गई. जिसके बाद बड़ी धूम धाम से शादी की गई ताकि ससुराल पक्ष कोई शिकायत ना कर सके.
मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाए हैं कि शादी में इतना पैसा खर्च करने के बाद भी ससुराल वालों का दिल नहीं भरा. जिसके बाद वो लड़की से मारपीट करते थे और पैसों की भी डिमांड करते थे. इसके चलते उन्होंने 40 लाख रुपये की रकम ससुराल वालों के अकाउंट में भेजी और इसके अलावा नकद कैश भी ससुरालवालों को दिया गया. मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि उनकी लड़की के बेटी हो गई जिसके बाद ससुराल वाले और ज्यादा नाराज हो गए.