हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में दहेज के लिए महिला की हत्या, बेटी पैदा होने से भी खफा था ससुराल पक्ष - फरीदाबाद एशियन अस्पताल

फरीदाबाद में बेटी को जन्म देने की कीमत एक मां को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. ससुराल वालों पर आरोप है कि पहले वो दहेज की मांग करते रहते थे. आरोप है कि जब शीतल ने बेटी को जन्म दिया तो ससुराल वालों ने उसकी पिटाई करनी भी शुरू कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 1, 2023, 4:44 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में एक बार फिर एक बेटी दहेज लोभियों की भेंट चढ़ गई है. मोहम्मदपुर गुरुग्राम में रहने वाली शीतल के ससुराल पक्ष पर मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के मायके पक्ष की मानें तो उन्होंने 3 साल पहले ही शीतल की शादी करवाई थी. शीतल की शादी भाखरी गांव के रहने वाले सोनू से बड़ी ही धूमधाम से करवाई गई थी.

दरअसल, मृतका के मायके वालों ने ये भी आरोप लगाए हैं कि ससुराल पक्ष ने सगाई के कुछ दिन बाद ही अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए थे. मायके पक्ष का आरोप है कि सगाई में कम पैसा खर्च किए जाने की बात ससुराल पक्ष ने की थी. मायके वालों ने कहा कि लड़की के ससुराल वालों ने कहा था कि उन्होने सगाई में बहुत कम खर्च किया है जिसके चलते उनकी बेइज्जती हो गई. जिसके बाद बड़ी धूम धाम से शादी की गई ताकि ससुराल पक्ष कोई शिकायत ना कर सके.

मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाए हैं कि शादी में इतना पैसा खर्च करने के बाद भी ससुराल वालों का दिल नहीं भरा. जिसके बाद वो लड़की से मारपीट करते थे और पैसों की भी डिमांड करते थे. इसके चलते उन्होंने 40 लाख रुपये की रकम ससुराल वालों के अकाउंट में भेजी और इसके अलावा नकद कैश भी ससुरालवालों को दिया गया. मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि उनकी लड़की के बेटी हो गई जिसके बाद ससुराल वाले और ज्यादा नाराज हो गए.

आरोप है कि इसके बाद वो मामरपीट करके उनकी लड़की को गुरुग्राम छोड़ गए. आरोप है कि काफी समय से शीतल अपने मायके में ही रह रही थी. ससुराल वाले उसे लेने तब आए जब उसकी ननद की शादी थी. मायके वालों के मुताबिक कल उन्हें पुलिस का फोन आया कि उनकी बेटी की मौत हो गई है और लड़की का शव फरीदाबाद एशियन अस्पताल में है.

ये भी पढ़ें:नाबालिग बेटी से 3 साल से रेप कर रहा था पिता, मां भी देती थी साथ, पेपर देने की बजाय थाने पहुंची पीड़िता

वहीं, मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत मिलने के बाद ससुराल पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ हत्या और दहेज का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि सास, देवर, ननद, ससुर और बाकि सभी अन्य परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि मायके पक्ष ने आरोप लगाए हैं कि मृतका के साथ मारपीट की जाती थी. उससे दहेज की मांग की जाती थी. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस ने टीमें तैनात कर दी है. आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है.

ये भी पढ़ें:महिला कोच यौन शोषण मामले में SIT जांच पूरी, जल्द दाखिल हो सकती है चार्जशीट, मंत्री संदीप सिंह हैं आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details