फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में 2021 में गायब हुई 30 वर्षीय महिला के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, फरीदाबाद के थाना शहर बल्लभगढ़ क्षेत्र से महिला गायब हुई थी. इस संबंध में बल्लभगढ़ एसीपी विष्णु प्रसाद ने बताया कि कोरोना के समय में बल्लभगढ़ की चालवा कॉलोनी से एक महिला गायब हो गई थी. जिसका केस थाना शहर बल्लभगढ़ में दर्ज हुआ था.
जांच के बाद भी नहीं मिला महिला का सुराग: इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की. लेकिन महिला का कहीं कोई सुराग नहीं लगा. उसके बाद परिजनों ने डीजीपी से मुलाकात की थी. जिसके बाद डीजीपी हरियाणा के आदेश पर यह मामला स्टेट क्राइम की टीम के पास चला गया था. लेकिन वहां से भी स्टेट क्राइम की टीम को कुछ नहीं मिला. उसके बाद वापस यह फाइल थाना शहर बल्लभगढ़ को प्राप्त हुई. जिसके बाद थाना शहर बल्लभगढ़ के प्रभारी सतीश और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए आखिरकार इस मामले का खुलासा किया.
ऐसे हुआ खुलासा: एसीपी ने बताया कि इस मामले में हिसार के रहने वाले 34 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि 2021 में आरोपी और मृतक महिला की बात फेसबुक के जरिए से हुई थी. जिसके बाद उनकी कई बार मुलाकात हुई. मुलाकात के बाद आरोपी, महिला को लेकर पानीपत चला गया. जहां पर एक नहर में जान से मारने की नीयत से महिला को धक्का दे दिया और मौके से फरार हो गया.