हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Faridabad Crime News: बल्लभगढ़ में महिला की संदिग्ध मौत, पति, ननद और ननदोई पर हत्या का आरोप - बल्लभगढ़ की तिरखा कॉलोनी

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में विवाहिता की मौत की खबर सामने आई है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया है.

woman murdered in ballabhgarh
woman murdered in ballabhgarh

By

Published : Jul 20, 2023, 7:53 PM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की तिरखा कॉलोनी में विवाहिता की मौत की खबर सामने आई है. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतक महिला के परिजनों के मुताबिक उसके पति ने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी. महिला के परिजनों ने उसके पति, ननद और ननदोई पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मृतका के पति, उसकी बहन और नंदोई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- बल्लभगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, सुभाष कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहा था यूपी का कमल

महिला का नाम बबीता बताया जा रहा है. बबीता के भाई बनी सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन की शादी 2009 में होशियार नाम के शख्स से की थी. शादी के बाद से होशियार उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. बनी सिंह के मुताबिक उसकी बहन बबीता की हत्या साजिश के तहत की गई है. वीरवार को उनके पास बबीता की ससुराल से फोन आया कि उनकी बहन की तबीयत खराब है. जल्दी आ जाओ.

कुछ देर बाद फोन आया कि उनकी बहन की मौत हो चुकी है. सूचना मिलते ही बबीता के परिजन मौके पर पहुंचे. जहां उन्हें बबीता मृत मिली. बबीता के भाई ने बबीता के पति, ननद और नंदोई पर उसकी हत्या का शक जताया है. उन्होंने तीनों पर बबीता की हत्या का मामला दर्ज करवाया है. बनी सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- Faridabad Crime News: इनामी बदमाशों का फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट बनवाने वाला आरोपी गिरफ्तार, कई की तलाश जारी

जांच अधिकारी प्रदीप मोर बताया कि मृतका के भाई ने उनको सूचना दी है कि उसकी बहन बबीता को उसके पति, ननद और ननदोई ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया. बनी सिंह के बयान के आधार पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है. महिला के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की वजहों का पता चल पाएगा. जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details