हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ में नवविवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप - नवविवाहिता की मौत

Woman dies in Ballabhgarh: फरीदाबाद में महिला की मौत का मामला सामने आया है. ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला ने आत्महत्या की है. वहीं महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर महिला की हत्या का आरोप लगाया है.

Woman dies in Ballabhgarh
Woman dies in Ballabhgarh

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 6, 2024, 6:33 AM IST

बल्लभगढ़ में नवविवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में महिला की मौत का मामला सामने आया है. एक तरफ ससुराल पक्ष इसे सुसाइड बता रहा है, तो दूसरी तरफ महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर महिला की हत्या का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आदर्श नगर थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद जो सामने आएगा उसी के आधार पर तफ्तीश आगे बढ़ाई जाएगी.

मृतका के पिता ने बताया कि 8 महीने पहले उसने अपनी बेटी की शादी बड़े धूमधाम से की थी. शादी के बाद से ही लड़की और लड़के के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता था. कई बार लड़के को समझाया भी गया, लेकिन उसके बाद भी लड़का लड़ाई करता था. शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली कि उनकी लड़की ने आत्महत्या कर ली. जब वो मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनकी मासूम लड़की जमीन में पड़ी हुई है.

मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी के ऊपर गद्दा डाला हुआ था. जब उसने पूछा कि उसकी लड़की को क्या हुआ, तो ससुराल पक्ष ने बताया कि उसने फांसी लगा ली. मृतका के पिता के मुताबिक लड़की की गर्दन पर फांसी के कोई निशान नहीं थे. उन्होंने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी बेटी की हत्या की है. इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है.

आदर्श नगर थाना के प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुभाष कॉलोनी में एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची. जांच के बाद जो भी कुछ सामने आएगा. उस आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल दोनों पक्षों से पूछताछ चल रही है.

ये भी पढ़ें- पटियाला में मिली दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी ले जाने वाली BMW, 4 नए CCTV में दर्ज मर्डर की कहानी

ये भी पढ़ें- जानिए हरियाणा के गुरुग्राम में मॉडल दिव्या पाहुजा के मर्डर की पूरी कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details