फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद का अकॉर्ड अस्पताल एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है. इस अस्पताल के चार डॉक्टर आरोपों के घेरे में हैं. अस्पताल के चार डॉक्टरों पर परिजनों ने महिला के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है. वहीं, डॉक्टरों के पैनल द्वारा मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराया गया है.
पुलिस ने क्या कहा: इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली थी कि हेमलता का मार्च 2023 में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन हुआ था. जिसके बाद कुछ दिक्कत आई. जिसके बाद 26 मई 2023 को दोबारा से रूटीन चेकअप के लिए अकॉर्ड हॉस्पिटल आए थे. रूटीन चेकअप में डॉक्टरों ने बताया कि महिला को फीवर है, जिसके बाद महिला के अन्य चेकअप भी किए गए. चेकअप के दौरान महिला की ब्रेस्ट में कुछ इंफेक्शन सामने आया. जिसके बाद इलाज के दौरान 3 जून को उनकी मौत हो गई है.
'पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कानूनी कार्रवाई': पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत डॉक्टरों की लापरवाही के चलते हुई है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए हम यहां पर आए हैं. अस्पताल से मरीज की पूरी समरी ले ली जाएगी. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद जो भी जांच बनेगी उसके मुताबिक ही कार्रवाई की जाएगी. शव का पोस्टमार्टम हो चुका है.
आरोपों के घेरे में अकॉर्ड अस्पताल प्रशासन: आपको बता दें कि हेमलता की उम्र 29 साल थी. मृतक महिला के दोनों भाइयों का आरोप है कि उनकी बहन का किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन अकॉर्ड अस्पताल में मार्च के महीने में कराया था. उनकी बहन के इलाज में कुल मिलाकर 16 लाख रुपये अस्पताल प्रशासन ने मांगे थे. जब वो पैसे अस्पताल प्रशासन ने लिए थे तो उनकी बहन ठीक थी. लेकिन हेमलता की बीते दिन 3 जून को अकॉर्ड अस्पताल में मौत हो गई है.