हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट - फरीदाबाद क्राइम न्यूज

महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर उसके शव को नाले में फैंक दिया था जिसके बाद पुलिस मामले में जांच करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.

faridabad: wife murdered his husband
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

By

Published : Feb 2, 2021, 6:08 PM IST

फरीदाबाद: थाना डबुआ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसने अपने मुंह बोले चाचा हरजीत और अपने प्रेमी नितिन और उसके दोस्तों के साथ मिलकर 11 जनवरी को अपने पति की हत्या की थी.

ये भी पढ़ें:पलवल: दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता, ससुराल वाले फरार

मृतक की पहचान दिनेश के रूप में हुई है जो सैनिक कॉलोनी में रहता था. आरोपी महिला और उसके साथियों ने पहले दिनेश की डंडे से पीटाई की और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को डबुआ इलाके के एक गंदे नाले में फैंक दिया था.

ये भी पढ़ें:जींद डबल मर्डर: उधार नहीं देने पर की थी मां-बेटे की हत्या, मारने से पहले महिला से किया था दुष्कर्म

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जनवरी को उन्हें सूचना मिली की डबुआ इलाके के एक गंदे नाले में एक व्यक्ति का शव मिला है जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने अपने सूत्रों की मदद से पता किया तो जानकारी मिली की सैनिक कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर दिनेश कई दिनों से लापता है.

ये भी पढ़ें:पानीपत: फांसी का फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या, घरेलू कलह बनी वजह

ये जानकारी मिलने के बाद एडिशनल एसएचओ सब इंस्पेक्टर यासीन खान मृतक दिनेश के घर पर गए और उसकी पत्नी से जब पूछताछ की तो उसने मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया. लेकिन पुलिस ने जब मृतक के दोस्तों से शिनाख्त करने को कहा तो उसके दोस्तों ने मृतक को पहचान लिया और उन्होंने बताया कि दिनेश काफी दिनों से गायब था.

ये भी पढ़ें:छोटा सा विवाद बना खूनी संघर्ष, हमले में घायल अस्पताल में उपचाराधीन

पुलिस को शक होने पर महिला को थाने में बुलाया गया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो महिला ने सब सच बता दिया और हत्या में शामिल सभी आरोपियों के बारे में जानकारी दे दी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details