फरीदाबाद:शक वो कीड़ा है जिसने अच्छे-अच्छे हस्ते खेलते परिवार को तहस-नहस कर देता है. ऐसे ही एक मामला फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके से सामने आया है. जिसमें दिल्ली सिविल डिफेंस में कार्यरत निजामुद्दीन नाम के एक शख्स ने शक के बिनाह पर अपनी पत्नी राबिया को मौत के घाट (Wife murder for doubt on character) उतार दिया और दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि राबिया भी सिविल डिफेंस दिल्ली में कार्यरत थी.
आरोपी ने पुलिस को जानकारी दी कि उसने और राबिया ने तीन महीने पहले बिना किसी को बताए कोर्ट मैरिज की थी, राबिया संगम विहार दिल्ली की रहने वाली थी, जबकि आरोपित निजामुद्दीन दिल्ली के जैतपुर का रहने वाला है. आरोपी का कहना है कि शादी के बाद उसे अपनी पत्नी के चरित्र के बारे में पता चला. जिसके उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई.
ये पढ़ें-ठेकेदार ने मजदूरी के पैसे मांगे तो चाकुओं से कर दिया हमला, 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज