हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Mahashivratri 2023: 50 सालों बाद महाशिवरात्रि पर बन रहा विशेष संयोग, करेंगे ये खास उपाय तो भोलेनाथ पूर्ण करेंगे मनोकामना - mahashivratri puja vidhi

महाशिवरात्रि 2023 को लेकर शिवभक्तों में उत्साह देखा जा रहा है. ज्योतिष के अनुसार कई वर्षों बाद इस बार महाशिवरात्रि का संयोग बेहद खास रहने वाला है. आखिर इस साल महाशिवरात्रि कब है और महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ को कैसे प्रसन्न करें जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

mahashivratri 2023
महाशिवरात्रि में भक्तों की भीड़

By

Published : Feb 13, 2023, 7:07 PM IST

क्यों मनाते हैं महाशिवरात्रि

फरीदाबाद: महाशिवरात्रि 2023 को लेकर शिवजी के भक्तों पहले से ही खासा उत्साहित हैं. शिवजी के भक्त महाशिवरात्रि का पूरे साल इंतजार करते हैं. इस बार 18 मार्च को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. भोले को प्रसन्न करने के लिए भक्तों की मंदिरों में लंबी कतारें लगी नजर आती हैं. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व कुछ खास रहने वाला है. लगभग 50 साल बाद ऐसी तिथि में महाशिवरात्रि है, जिसका संयोग कई वर्षों में बनता है.

क्यों मनाते हैं महाशिवरात्रि?: ईटीवी भारत से बातचीत में महंत मुनिराज ने बताया कि वैसे तीन रात्रि होती है. मोह रात्रि, कालरात्रि और महाशिवरात्रि. मोह रात्रि वह रात्रि है जो हर दिन के बाद रात्रि आती है, उसे मोह रात्रि कहते हैं. कालरात्रि एक ही बार आती है, लेकिन महाशिवरात्रि की बात करें तो महाशिवरात्रि में महा कल्याण होता है, क्योंकि इस दिन भगवान शिव का विवाह महोत्सव मनाया जाता है.

महाशिवरात्रि पर 50 वर्षों बाद महासंयोग: ऐसे में महाशिवरात्रि 2023 में कोई भी काम किया जाए तो कल्याणकारी होता है. इस बार महाशिवरात्रि प्रदोष काल में होगी. प्रदोष काल अपने में ही बहुत ही ज्यादा सिद्धि मुहूर्त और सिद्ध पूजन का समय होता है. जिसका संयोग कई वर्षों बाद बनता है. लगभग 50 वर्षों बाद इस बार महाशिवरात्रि का संयोग प्रदोष काल में बन रहा है. ऐसे में कह सकते हैं कि इस बार का महाशिवरात्रि भक्तों के लिए ज्यादा ही हितकारी होगा. जो सच्चे मन से भोले बाबा की पूजा करेंगे उनके लिए फलदायी सिद्ध होगा.

यह भी पढ़ें-Yashoda Jayanti 2023: क्यों मनाई जाती है यशोदा जयंती, क्या है इसका महत्व, जानिए पूजा विधि

पंचांग के मुताबिक चंद्र मास का 14वां दिन महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है. महाशिवरात्रि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को पड़ती है तो वह महाशिवरात्रि कहलाती है. महाशिवरात्रि 2023 के दिन भोले के भक्तों के लिए बहुत ही उत्सव वाला दिन माना जाता है.

महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की विशेष पूजा: महाशिवरात्रि के महापर्व को महादेव के विवाह उत्सव के रूप में भी जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन यदि सच्ची श्रद्धा और मन से भोले बाबा की पूजा की जाती है तो भोले बाबा भक्तों को सुख समृद्धि संपत्ति देते हैं. यही वजह है कि देश के कोने-कोने में महाशिवरात्रि की धूम नजर आती है. इस दिन खास तौर पर भोले बाबा की विशेष रूप से पूजा की जाती है.

महाशिवरात्रि पर भगवान शिव ऐसे करें प्रसन्न: पूजा में खासतौर पर बेलपत्र का प्रयोग किया जाता है. मान्यता यह भी है कि जिस तरह से भोले बाबा के तीन आंखें होती हैं ठीक उसी प्रकार से बेलपत्र के तीन पत्तों के साथ भोले बाबा की पूजा की जाती है. भोले बाबा प्रसन्न होकर उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details