फरीदाबाद: 8 मार्च को हरियाणा का बजट (Haryana Budget 2022) पेश होना है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री तीसरी बार बजट पेश करेंगे. बजट को लेकर हर वर्ग सीएम खट्टर से काफी उम्मीद लगाए बैठा है. प्रदेश की आम जनता को इस महंगाई से थोड़ी बहुत राहत की उम्मीद है, जिससे उनका जीवन आसानी से आगे बढ़ता रहे और उन्हें किसी तरह की विकट परिस्थितियों का सामना न करना पड़े.
सबसे पहले हमने महिलाओं से बात की और जाना कि उनकी रसोई का मौजूदा बजट के हालात क्या हैं. यही नहीं उनको आने वाले बजट से अपनी रसोई को लेकर किस तरीके की राहत की उम्मीद है. ज्योति नाम की महिला ने कहा कि हमारे रसोई का बजट पिछले कई सालों से बहुत बिगड़ चुका है. क्योंकि महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो रहा है.
पहले जो पांच हजार में एक रसोई का खर्च चल जाता था. अब वह दस हजार से भी ज्यादा में चल रहा है. गैस सिलेंडर से लेकर दालचीनी तक हर चीज महंगी हो गई है. इसलिए हम सरकार से यह उम्मीद रखते हैं कि इस बजट में थोड़ी राहत दी जाए. क्योंकि घर चलाने के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई दवाई का खर्च जैसे कई तरीके की महंगाई का असर आम लोगों पर पड़ रहा है.
एक अन्य महिला मनोज ने कहा कि महंगाई के चलते तीन समय का खाना खाना भी मुश्किल हो गया (Common Pepole Reaction On Haryana Budget 2022) है. परिवार में कमाने वाला एक है लेकिन एक के कमाने से परिवार का खर्च नहीं चल रहा. महंगाई बेतहाशा बढ़ चुकी है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. इस बार जो बजट सरकार ला रही है उसमें महिलाओं की रसोई से संबंधित जो समान होता है उसमें जरूर राहत देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-हरियाणा बजट से व्यापारियों को उम्मीद: टैक्स में राहत देने की मांग, बोले- कोरोना की मार से स्थिति खराब