हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के लोगों की छोटी सी आशा: बजट 2022 से क्या चाहते हैं आम लोग ? - हरियाणा बजट 2022 पर आम लोगों की प्रतिक्रिया

हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. प्रदेश सरकार बहुत ही जल्द बजट पेश करने वाली है. इस पर ईटीवी भारत ने स्थानीय लोगों से बात की. और जाना की आने वाले बजट से आम जनमानस किस तरीके की राहत की उम्मीद कर रहा है.

Haryana Budget 2022
बजट को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा से फरीदाबाद के आम लोगों ने बातचीत की.

By

Published : Mar 7, 2022, 8:52 AM IST

Updated : Mar 8, 2022, 6:52 AM IST

फरीदाबाद: 8 मार्च को हरियाणा का बजट (Haryana Budget 2022) पेश होना है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री तीसरी बार बजट पेश करेंगे. बजट को लेकर हर वर्ग सीएम खट्टर से काफी उम्मीद लगाए बैठा है. प्रदेश की आम जनता को इस महंगाई से थोड़ी बहुत राहत की उम्मीद है, जिससे उनका जीवन आसानी से आगे बढ़ता रहे और उन्हें किसी तरह की विकट परिस्थितियों का सामना न करना पड़े.

सबसे पहले हमने महिलाओं से बात की और जाना कि उनकी रसोई का मौजूदा बजट के हालात क्या हैं. यही नहीं उनको आने वाले बजट से अपनी रसोई को लेकर किस तरीके की राहत की उम्मीद है. ज्योति नाम की महिला ने कहा कि हमारे रसोई का बजट पिछले कई सालों से बहुत बिगड़ चुका है. क्योंकि महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो रहा है.

हरियाणा के लोगों की छोटी सी आशा: बजट 2022 से क्या चाहते हैं आम लोग ?

पहले जो पांच हजार में एक रसोई का खर्च चल जाता था. अब वह दस हजार से भी ज्यादा में चल रहा है. गैस सिलेंडर से लेकर दालचीनी तक हर चीज महंगी हो गई है. इसलिए हम सरकार से यह उम्मीद रखते हैं कि इस बजट में थोड़ी राहत दी जाए. क्योंकि घर चलाने के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई दवाई का खर्च जैसे कई तरीके की महंगाई का असर आम लोगों पर पड़ रहा है.

एक अन्य महिला मनोज ने कहा कि महंगाई के चलते तीन समय का खाना खाना भी मुश्किल हो गया (Common Pepole Reaction On Haryana Budget 2022) है. परिवार में कमाने वाला एक है लेकिन एक के कमाने से परिवार का खर्च नहीं चल रहा. महंगाई बेतहाशा बढ़ चुकी है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. इस बार जो बजट सरकार ला रही है उसमें महिलाओं की रसोई से संबंधित जो समान होता है उसमें जरूर राहत देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-हरियाणा बजट से व्यापारियों को उम्मीद: टैक्स में राहत देने की मांग, बोले- कोरोना की मार से स्थिति खराब


वहीं दूसरी ओर धर्मवीर नाम के एक शख्स ने कहा कि अबकी बार उनको बजट से काफी उम्मीद है. सरकार को राज्य स्तर पर भी मेडिकल की शिक्षा को लेकर कुछ अच्छी नीति लेकर आनी चाहिए. क्योंकि मौजूदा वक्त में हमारे मेडिकल के स्टूडेंट यूक्रेन में पढ़ने गए थे. वहां से युद्ध के चलते वापस आ रहे हैं. ऐसे में सरकार को सीटें बढ़ा देनी चाहिए जिससे हमारे बच्चे यहीं पर मेडिकल की पढ़ाई कर सकें.

ये भी पढ़ें-बजट से युवाओं को आस: बोले- शिक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता, रोजगार के मिले अवसर

उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कहा कि हरियाणा सरकार को खासकर अपने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अच्छा बजट लेकर आना चाहिए. क्योंकि स्वास्थ्य सेवाओं के अच्छे ना होने के कारण कई लोगों पर इसका असर देखने को मिलता है जो कि अच्छा नहीं है. इसलिए सरकार से उमीद कर रहे हैं कि इस बजट में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए भी काम किया जाए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 8, 2022, 6:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details