हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद नगर निगम की अनदेखी: सड़कों में गड्ढे तो कहीं पानी की समस्या लोगों को कर रही लाचार - फरीदाबाद में जनता दरबार

सीएम मनोहर के निर्देश के बाद भी नगर निगम का काम अभी भी अधूरा पड़ा है. बताया ये भी जा रहा है कि सीएम मनोहर ने जनता दरबार लगाकर लोगों की पहले समस्याएं सुनी इसके बाद वह खुद उस जगह गए जहां फरीदाबाद नगर निगम (Faridabad Municipal Corporation) का काम पूरा नहीं किया गया है. जिसके कारण जनता को जलभराव जैसे कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है.

Waterlogging problem in Faridabad
सड़कों में बने गड्ढों का नहीं हुआ निस्तारण

By

Published : Jan 16, 2023, 10:37 AM IST

Updated : Jan 16, 2023, 11:04 AM IST

नगर निगम का काम अधूरा पड़ा

फरीदाबाद: लगातार हम नगर निगम की लापरवाही, घोटालों की खबर दिखाते हैं लेकिन फरीदाबाद नगर निगम (Faridabad Municipal Corporation) इतने पर ही नहीं रुका बल्कि नगर निगम फरीदाबाद के अधिकारी प्रदेश के मुखिया यानी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बातों को भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. यही वजह है कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी की टूटी सड़कें और एनएचपीसी रेलवे अंडरपास के सुधार के लिए होने वाले काम अभी तक शुरू नहीं हुए हैं.

ग्रीन फील्ड कॉलोनी में सड़कों की स्थिति बदहाल है. पीने की पानी की भारी समस्या है. यहां वोटरों की तादाद काफी संख्या में हैं और हालात यह है कि अब कोई ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रहना नहीं चाह रहा है. जो भी लोग यहां रहते हैं वह अपना घर बेचकर यहां से छोड़ने की सोच रहे हैं. यही वजह है हरियाणा ग्रीवेंस कमेटी की बैठक (Haryana Grievance Committee meeting) में मुख्यमंत्री के सामने ग्रीन फील्ड के लोगों ने ग्रीन फील्ड कॉलोनी को सुधारने की गुहार लगाई थी.

सड़कों में बने गड्ढों का नहीं हुआ निस्तारण


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 16 अक्टूबर 2022 को फरीदाबाद में जनता दरबार (Janata Darbar in Faridabad) लगाया था. जिसमें लोगों की शिकायतें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुनी थीं. जनता दरबार से निकलने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली की तरफ निकल गए. लेकिन अचानक से ही मुख्यमंत्री का काफिला ग्रीन फील्ड कॉलोनी में प्रवेश कर गया. लोग हैरान रह गए कि आखिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल कैसे इस कॉलोनी में आ गए क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का वह रूट नहीं था.

दरअसल, जनता दरबार में शिकायतों की सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने ग्रीन फील्ड के लोगों ने समस्या रखी. जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी को नगर निगम में शामिल किया जाए, और जो भी विकास कार्य है वह कॉलोनी में किया जाएगा. यही वजह है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ग्रीन फील्ड कॉलोनी पहुंच गए. जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एनएचपीसी रेलवे अंडरपास की हालत देखी.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में मुख्यमंत्री ने की ग्रीवेंस कमेटी की बैठक, 14 में से 11 शिकायतों का किया समाधान

अंडरपास में जलभराव से निदान की जरूरत

हालांकि मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्त विक्रम सिंह से चर्चा करते समय अंडरपास में जलभराव से निदान (Waterlogging problem in Faridabad) के लिए जल्द काम शुरू कराने के लिए कहा था, वहीं सड़कों में बने गड्ढों को नहीं भरा गया है, जिससे बारिश के दिनों में हालत बेहद खराब हो जाती है. निगम अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि रेलवे अंडरपास के दोनों तरफ कवर किया जाएगा. जिससे बारिश का पानी अंडर पास में जमा ना हो सके. जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल वहां पहुंचे थे तब वहां स्थानीय लोगों ने ग्रीन फील्ड कॉलोनी की समस्याओं से रूबरू करवाया. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आधिकारिता को आदेश दिया कि इन समस्याओं का समाधान करवाया जाए.


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशों के बावजूद भी यहां पर अभी ठीक ढंग से कोई काम शुरू नहीं हुआ है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि एनएचपीसी अंडरपास के लिए टेंडर दिए गए हैं. जल्द ही यहां पर काम शुरू हो जाएगा और मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार इस कॉलोनी को विकसित किया जाएगा. ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करीब तीन महीने पहले ग्रीन फील्ड कॉलोनी को विकास के लिए आदेश दे दिए, उसके बावजूद भी अभी तक यहां पर काम क्यों नहीं हुआ.

Last Updated : Jan 16, 2023, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details