फरीदाबाद:शनिवार को हुई बरसात (faridabad heavy rain) के बाद शहर की सड़कों पर एक बार फिर से जलभराव हो गया. वहीं सड़कों पर भरे पानी की वजह से दुकानदारों में काफी मायूसी देखने को मिल रही है. क्योंकि कल यानि रविवार को रक्षाबंधन का त्योहार भी है. ऐसे में दुकानदारों ने अच्छी बिक्री होने की उम्मीद लगा रखी थी, लेकिन जलभराव के कारण ग्राहक नहीं आए. दुकानदारों का कहना है कि रक्षाबंधन से 1 दिन पूर्व इतनी मूसलाधार और तेज बरसात में उनके काम पर रोक लगा दी है.
अब जो शहर के हालात हैं उसको देखने के बाद ऐसा लगता नहीं कि रक्षाबंधन की दुकानदारी में दुकानदार कुछ कमा पाएंगे. रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर दुकानदारों को उम्मीद थी कि बाजारों में अच्छी खासी खरीददारी होगी, लेकिन रक्षाबंधन से ठीक 1 दिन पहले हुई बरसात ने दुकानदारों की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है. बाजार में पानी भर जाने के कारण दुकानदार खाली बैठे रहे और ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पाए.