हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ये है हरियाणा की स्मार्ट सिटी का हाल, बारिश बंद होने के एक दिन बाद भी सड़कें बनी हुई हैं तालाब - फरीदाबाद बारिश जलभराव

फरीदाबाद में शनिवार को हुई बारिश (faridabad heavy rain) के बंद होने के बाद रविवार तक भी सड़कों पर पानी (faridabad rain waterlogging) भरा रहा. एक तरफ जहां सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी हैं तो वहीं बरसाती पानी के भरने से लोगों को वाहन चलाने में मुश्किलें हो रही हैं.

faridabad rain waterlogging
faridabad heavy rain

By

Published : Sep 12, 2021, 7:48 PM IST

फरीदाबाद: शनिवार को हुई तेज बारिश ने फरीदाबाद जिले (faridabad heavy rain) को जलमग्न कर दिया है. बरसात खत्म होने के बाद अगले दिन भी लोगों को जलभराव (faridabad rain waterlogging) से निजात नहीं मिल सकी है. रविवार को भी फरीदाबाद की सड़कों पर जलभराव देखने को मिला. फरीदाबाद की सड़कों पर जलभराव हो गया है तो वहीं कॉलोनियों में घरों के अंदर तक पानी घुस गया है. पानी इतनी ज्यादा मात्रा में भर गया है कि घर के अंदर रखा सामान पानी में डूब गया है.

रविवार को भी फरीदाबाद के कई सेक्टरों की सड़कों पर जलभराव देखा गया. एक तरफ जहां सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी हैं तो वहीं बरसाती पानी के भरने से लोगों को वाहन चलाने में मुश्किलें हो रही हैं. सड़कों पर भरे बरसात के पानी में वाहन चालकों को सड़क में बने गड्ढों का भी पता नहीं चल पा रहा है. जिसकी वजह से लोग चोटिल भी हो रहे हैं. शहर भर में जगह-जगह हुए जलभराव को लेकर फरीदाबाद विधानसभा के विधायक नरेंद्र गुप्ता का कहना है कि 75 साल में पहली बार सबसे ज्यादा बरसात कल हुई थी, जिससे जगह-जगह जलभराव हो गया.

ये है हरियाणा की स्मार्ट सिटी का हाल, बारिश बंद होने के एक दिन बाद भी सड़कें बनी हुई हैं तालाब

ये भी पढ़ें-Haryana Weather Update: हरियाणा पर मानसून फिर मेहरबान, इस दिन तक होगी झमाझम बारिश

उन्होंने कहा कि कल ही उन्होंने सभी बूस्टर स्टेशन पर जाकर दौरा किया था और अधिकारियों को जल निकासी के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई गई सड़क को ऊंचा बनाए जाने के चलते भी जलभराव हुआ है, लेकिन जल्द ही पानी की निकासी की व्यवस्था करवा दी जाएगी. बता दें कि, हरियाणा के कई जिलों में शनिवार को हुई बारिश (heavy rain in haryana) के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. सोनीपत, पानीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम जैसे कई जिलों में सड़कों पर नाव भी दिखाई दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details