फरीदाबाद: शनिवार को हुई तेज बारिश ने फरीदाबाद जिले (faridabad heavy rain) को जलमग्न कर दिया है. बरसात खत्म होने के बाद अगले दिन भी लोगों को जलभराव (faridabad rain waterlogging) से निजात नहीं मिल सकी है. रविवार को भी फरीदाबाद की सड़कों पर जलभराव देखने को मिला. फरीदाबाद की सड़कों पर जलभराव हो गया है तो वहीं कॉलोनियों में घरों के अंदर तक पानी घुस गया है. पानी इतनी ज्यादा मात्रा में भर गया है कि घर के अंदर रखा सामान पानी में डूब गया है.
रविवार को भी फरीदाबाद के कई सेक्टरों की सड़कों पर जलभराव देखा गया. एक तरफ जहां सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी हैं तो वहीं बरसाती पानी के भरने से लोगों को वाहन चलाने में मुश्किलें हो रही हैं. सड़कों पर भरे बरसात के पानी में वाहन चालकों को सड़क में बने गड्ढों का भी पता नहीं चल पा रहा है. जिसकी वजह से लोग चोटिल भी हो रहे हैं. शहर भर में जगह-जगह हुए जलभराव को लेकर फरीदाबाद विधानसभा के विधायक नरेंद्र गुप्ता का कहना है कि 75 साल में पहली बार सबसे ज्यादा बरसात कल हुई थी, जिससे जगह-जगह जलभराव हो गया.