फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में जलभराव की स्थिति (Waterlogging in Faridabad) से अभी तक स्थानीय लोगों को छुटकारा नहीं मिल सका है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने एक नहीं बल्कि कई दफा इस बात की शिकायत आलाधिकारियों से की है. बावजूद इसके जिम्मेदार लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. बात वार्ड नं. 5 की कर रहे हैं, जहां सीवर का गंदा पानी सड़कों में जमा होने से लोगों को आने-जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
या यूं कहें कि फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. यहां गंदे पानी का जलभराव है, जिसकी शिकायत करने के बावजूद लोगों की सुनवाई नहीं हो रही. सीवर का गंदा पानी सड़कों में भरने से लोगों को बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है. समस्या से निजात न मिलने पर आक्रोशित लोगों ने स्थानीय विधायक नीरज शर्मा के खिलाफ नारेबाजी (People protest in Faridabad) की.