हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

2 दिन की बारिश में बदहाल हुआ फरीदाबाद, सड़कें बनी तालाब, नेशनल हाइवे जाम

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की स्मार्टनेस को बारिश ने धो कर रख दिया है. चंद घंटों की बारिश के बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया है. जहां देखों वहां पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.

water logging in faridabad due to heavy rain
water logging in faridabad due to heavy rain

By

Published : Aug 20, 2020, 3:22 PM IST

फरीदाबाद: स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की हालत बारिश ने खराब कर दी है. बारिश से मौसम तो खुशनुमा हो गया, लेकिन पूरा शहर पानी-पानी हो गया. बरसात के बाद शहर में हुए जलभराव ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी और ये बता दिया है कि नगर निगम मानसून से निपटने के लिए सिर्फ बातें ही करता है.

बता दें कि बारिश के बाद बल्लभगढ़ का बस स्टैंड भी जलमग्न हो गया. जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां पानी घुटनों तक भर गया. फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाता है लेकिन बरसात में सारी स्मार्टनेस पानी में धूल जाती है. इससे मुख्य मार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है.

बारिश ने धोई स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की स्मार्टनेस, देखें वीडियो

बारिश शुरू होते ही शहर में कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई. मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई उचित कदम ना उठाना अधिकारियों की लापरवाही को दिखाता है. गौरतलब है कि फरीदाबाद के कैबिनेट मंत्री व केंद्रीय मंत्री मूलचंद शर्मा व कृष्ण पाल गुर्जर यहीं के स्थानीय निवासी हैं.

ये भी पढ़ें- चंद घंटों की बारिश ने खोली गुरुग्राम प्रशासन की पोल, पूरे शहर में हुआ भारी जलभराव

बावजूद इसके प्रशासन के कान खड़े नहीं होते और हर बार बरसात में बल्लभगढ़ फरीदाबाद का बुरा हाल हो जाता है. सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं. बादल छाए रहने से दिन में ही अंधेरा छा गया है. गाड़ियों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. वहीं जलभराव की वजह से लंबा जाम लग गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details