फरीदाबाद: फरवरी का महीना शुरू हो चुका है. इस साल फरवरी में विवाह, गृह प्रवेश और मुंडन के कई शुभ मुहूर्त हैं. ऐसे में जो लोग इस महीने में मांगलिक कार्य करने जा रहे हैं, उनके लिए यह ये विशेष जानकारी दी जा रही है. ज्योतिष के अनुसार शादी के लिए शुभ मुहूर्त देखना बेहद जरूरी है. विवाह मुहूर्त के लिए गुरु और शुक्र तारे का उदय होना बहुत मायने रखता है. इसलिए विवाह के लिए लोग शुभ मुहूर्त दिखाते हैं.
शादी किस मुहूर्त में हो, कौन से दिन हो, कौन सी घड़ी में हो यह तमाम ऐसे सवाल होते हैं जिसको लेकर हम चिंतित रहते हैं और हम फिर किसी जानकार पंडित के पास जाकर शादी का दिन निकालते हैं और शुभ मुहूर्त देखकर उसी दिन शादी की तारीख पक्की की जाती है. 2023 की बात करें तो वैसे 55 विवाह मुहूर्त है, लेकिन इसके अलावा पांच अन्य विशेष मुहूर्त भी है.
ईटीवी भारत पर महंत मुनिराज ने बताया कि, इन पांच अन्य विशेष मुहूर्त को हम स्वयं सिद्ध मुहूर्त भी कहते हैं जो शादी का शुभ मुहूर्त माना जाता है जैसे बसंत पंचमी, अक्षय तृतीया, देव उठनी एकादशी, बड़हरिया नवमीऔर फोरहेरा धौज इन दिनों भी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त माना जाता है. यही वजह है कि साल 2023 की बात करें तो 55 नहीं, बल्कि 60 विवाह मुहूर्त है. फरवरी में गृह प्रवेश के 6 शुभ मुहूर्त हैं. वाहन खरीदने के लिए भी फरवरी में 6 शुभ मुहूर्त हैं, वहीं, बच्चों के मुंडन संस्कार के लिए 3 शुभ मुहूर्त हैं. फरवरी में गृह प्रवेश के लिए 1 फरवरी, 8 फरवरी, 10 फरवरी, 11 फरवरी, 22 फरवरी और 23 फरवरी है. वहीं, मुंडन के लिए शुभ मुहूर्त 03 फरवरी, 10 फरवरी, और 24 फरवरी को है.