हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

VHP नेता का विवादित बयान, मेवात जिले को बताया आतंकवादियों का गढ़ - सुरेंद्र जैन बयान मेवात आतंकवादियों गढ़

फरीदाबाद में शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद की बैठक हुई. इस बैठक के बाद विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने विवादित बयान देते हुए हरियाणा के मेवात जिले को आतंकवादियों का गढ़ करार दिया.

Surendra Jain statement mewat
Surendra Jain statement mewat

By

Published : Jul 17, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 8:36 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित मानव रचना एजुकेशनल संस्थान में शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद की बैठक हुई. इसमें समाजसेवी पद्मश्री डॉ. रवीन्द्र नारायण सिंह को सर्वसम्मति से विश्व हिन्दू परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष और मिलिन्द परांडे को विश्व हिन्दू परिषद का पुन केन्द्रीय महामन्त्री चुना गया. ये घोषणा विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने की. इस दौरान उन्होंने मेवात जिले को लेकर विवादित बयान भी दिया.

उन्होंने कहा कि मुझे मेवात में हिंदुओं के पलायन और धर्मान्तरण को लेकर चिंता हो रही है. मेवात में 103 गांव में हिंदू शून्य हो गया है और 93 गांव ऐसे हैं जहां 5 से भी कम परिवार हिंदुओं के बचे हैं. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद भारत में मेवात को दूसरा कश्मीर नहीं बनने देगा. मेवात में श्री कृष्ण की लीला भूमि रही है. 1920 तक यहां हिंदू और मुस्लिम आबादी आधी-आधी थी, लेकिन आज हिंदू आबादी घटकर 15% हो गई है.

VHP नेता का बड़ा बयान, मेवात जिले को बताया आतंकवादियों का गढ़

ये भी पढ़ें-पुलिस शीशे तोड़े तो कोई बात नहीं, किसान तोड़े तो देशद्रोही, सुनिए टिकैत का बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदू-मुस्लिम सौहार्द की बात करते हैं उन्हें मेवात आकर हिंदुओं की दयनीय स्थिति जरूर देखनी चाहिए. मेवात अब राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी खतरा बन रहा है. यहां से आतंकवादी पकड़े जा रहे हैं. पिछले दिनों जो उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के खेल का खुलासा हुआ था वो भी भीतर से मेवात से जुड़ा मिला. मेवात अब लव जिहादियों और आतंकवादियों का गढ़ बन रहा है.

ये भी पढ़ें-हुस्न के जाल में फंसकर पाकिस्तान को सेना की जानकारी दे रहा था ये पूर्व फौजी, गिरफ्तार

Last Updated : Jul 17, 2021, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details