फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित मानव रचना एजुकेशनल संस्थान में शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद की बैठक हुई. इसमें समाजसेवी पद्मश्री डॉ. रवीन्द्र नारायण सिंह को सर्वसम्मति से विश्व हिन्दू परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष और मिलिन्द परांडे को विश्व हिन्दू परिषद का पुन केन्द्रीय महामन्त्री चुना गया. ये घोषणा विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने की. इस दौरान उन्होंने मेवात जिले को लेकर विवादित बयान भी दिया.
उन्होंने कहा कि मुझे मेवात में हिंदुओं के पलायन और धर्मान्तरण को लेकर चिंता हो रही है. मेवात में 103 गांव में हिंदू शून्य हो गया है और 93 गांव ऐसे हैं जहां 5 से भी कम परिवार हिंदुओं के बचे हैं. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद भारत में मेवात को दूसरा कश्मीर नहीं बनने देगा. मेवात में श्री कृष्ण की लीला भूमि रही है. 1920 तक यहां हिंदू और मुस्लिम आबादी आधी-आधी थी, लेकिन आज हिंदू आबादी घटकर 15% हो गई है.