फरीदाबादः हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने 78 सीटों से अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस सूची में फरीदाबाद से उद्योग मंत्री विपुल गोयल का टिकट कट गया है. फरीदाबाद से टिकट न मिलने के बाद उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए समय मांगा है. वहीं दूसरी ओर उद्योग मंत्री के समर्थकों में भी विपुल गोयल को टिकट नहीं देने से नारागजी है.
विपुल गोयल करेंगे शाह से मुलाकात
बीजेपी के इस चौंकाने वाले फैसले को लेकर विपुल गोयल ने अब पार्टी आलाकमान से मुलाकात की मांग की है. इस दौरान अमित शाह से मुलाकात का समय पूछने पर उन्होंने बताया कि उनकी केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बातचीत हुई है. उद्योग मंत्री ने बताया कि आज या 2 अक्टूबर की सुबह वो अमित शाह से मुलाकात करेंगे. उसके बाद पार्टी आलाकमान जो भी फैसला लेती है उन्हें मंजूर होगा.
'समर्थकों की भावनाओं को पहुंचाउंगा शीर्ष तक'
वहीं समर्थकों द्वारा रोष प्रदर्शन को लेकर विपुल गोयल ने कहा कि ये उनकी भावना है. जिन्हें वे शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने के काम करेंगे. उन्होंने कहा कि ये पार्टी आलाकमान का फैसला है कि वो किसको टिकट देती है, लेकिन मैं एक बार अमित शाह से मुलाकात करुंगा और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. विपुल गोयल ने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए पार्टी के लिए काम करने का आह्वान किया. वहीं, विपुल गोयल ने फरीदाबाद से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता को शुभकामनाएं भी दी.