हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विपुल गोयल ने स्लम बस्ती के बच्चों के साथ खाया खाना, बोले- सन-डे इज फन-डे - विपुल गोयल बीजेपी नेता फरीदाबाद

विपुल गोयल ने कहा कि स्लम बच्चों को खाना खिलाकर वो सन-डे को फन-डे के रूप में मनाना चाहते हैं. इससे बच्चों के अंदर भी आत्मविश्वास आएगा और उनको ये नहीं लगेगा कि हम किसी से कम या छोटे हैं.

Vipul Goyal has lunch at hotel with children from Slum Basti
Vipul Goyal has lunch at hotel with children from Slum Basti

By

Published : Mar 1, 2020, 3:09 PM IST

फरीदाबाद: पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने रामनगर स्लम बस्ती के दर्जनों बच्चों के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाया. विपुल गोयल ने कहा कि इस बार वो स्लम क्षेत्र में होली मनाएंगे. पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने रामनगर स्लम बस्ती के बच्चों को स्पेशल फील कराने के लिए रेस्टोरेंट में खाना खिलाया.

विपुल गोयल ने स्लम बच्चों के साथ खाया खाना

पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि स्लम बस्तियों में रहने वाले बच्चों को भी उन सभी चीजों का अधिकार है जो एक सेक्टर में रहने वाले लोगों का है. इसलिए वो हर रविवार को स्लम बस्ती के बच्चों के साथ होटल-रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं.

विपुल गोयल ने स्लम बस्ती के बच्चों के साथ खाया खाना, क्लिक कर देखें वीडियो

हर किसी को अच्छा खाने और घूमने-फिरने का अधिकार

विपुल गोयल ने कहा कि स्लम बच्चों को खाना खिलाकर वो सन-डे को फन-डे के रूप में मनाना चाहते हैं. इससे बच्चों के अंदर भी आत्मविश्वास आएगा और उनको ये नहीं लगेगा कि हम किसी से कम या छोटे हैं. हर किसी को घूमने फिरने और मस्ती करने का आधिकार है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कैंसर अवेयरनेस वॉक को वीरेंद्र सहवाग ने दिखाई हरी झंडी

विपुल गोयल ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वो गरीब और बेसहारा बच्चों को साथ लेकर आए. हरियाणा में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे विपुल गोयल ने स्लम बस्ती के बच्चों के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्लम बस्ती के बच्चों को खाना खाने का प्रोग्राम वो हर रविवार को रखते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details