हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: कम्युनिटी सेंटर में खामियां मिलने पर विपुल गोयल ने अधिकारियों को लगाई फटकार - vipul goyal got angry

विपुल गोयल ने मंगलवार को फरीदाबाद के सेक्टर 4 में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान कम्युनिटी सेंटर में खामियां पाए जाने पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को भी फटकार लगाई.

विपुल गोयल

By

Published : Sep 17, 2019, 2:19 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव पास आते ही मंत्रियों और विधायकों को जनता की याद आ गई है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चुनाव पास हैं और सरकार के मंत्री कई सारी योजनाओं का शिलान्यास करने में लगे हैं. इसी कड़ी में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने करीब एक करोड़ रुपये से बने कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया.

इस दौरान कम्युनिटी सेंटर में खामियां मिलने पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल अधिकारियों पर भड़क भी गए. साथ ही अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी जिम्मेदारी से काम करें, वरना खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें.

बता दें कि फरीदाबाद के सेक्टर 4 में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली आरएमसी सड़क का भी शिलान्यास किया, तो वहीं पार्कों में 20 लाख की लागत से ओपन जिम का भी उद्घाटन किया गया.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस को झटका, 50 कांग्रेसियों ने थामा BJP का 'कमल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details