फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव पास आते ही मंत्रियों और विधायकों को जनता की याद आ गई है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चुनाव पास हैं और सरकार के मंत्री कई सारी योजनाओं का शिलान्यास करने में लगे हैं. इसी कड़ी में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने करीब एक करोड़ रुपये से बने कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया.
इस दौरान कम्युनिटी सेंटर में खामियां मिलने पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल अधिकारियों पर भड़क भी गए. साथ ही अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी जिम्मेदारी से काम करें, वरना खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें.