फरीदाबादः प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाए जाने और विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति का चेयरमैन बनाए जाने को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कांग्रेस पार्टी का अंदरुनी मामला बताया है.
विपुल गोयल ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर किया वार, बीजेपी की जीत का किया दावा - vipul goyal
विपुल गोयल ने भारतीय जनता पार्टी को लोकतांत्रिक पार्टी बताया और विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.
लेकिन विपुल गोयल ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश की जनता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 10 साल के मुख्यमंत्री रहने के वक्त को देख चुकी है और उन्हें जवाब भी दे दिया है.
इस दौरान विपुल गोयल ने भारतीय जनता पार्टी को लोकतांत्रिक पार्टी बताया और विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया. विपुल गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के विकास के लिए काम किया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता भारतीय जनता पार्टी को सत्ता सौंपेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में राज्य में क्या कुछ हुआ, किस तरह से प्रदेश के साथ धोखा किया गया, इसके बारे में हरियाणा की जनता भली भांति जानती है.