फरीदाबाद: जिले के चंदावली गांव के ग्रामीण फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से धरना दे रहे हैं. ग्रामीणों (Villagers protest in Faridabad) की मांग है कि दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे (Delhi-Vadodara Expressway) की वजह से चंदावली कट बंद हो जाएगा. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में सरकार और एनएचआई को मिलकर चंदावली गांव के लिए हाइवे पर फ्लाईओवर (Chandawali Villagers demanding flyover) बनाना चाहिए, ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत मिल सके. इलाके के लोगों की मांग का कांग्रेसी नेताओं ने भी समर्थन किया है.
धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने सरकार से जल्द से जल्द लोगों की मांग पूरी करने को कहा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने चंदावली पर फ्लाईओवर नहीं बनाया तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. वहीं पृथला से पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने भी इलाके के लोगों का समर्थन करते हुए कहा कि इस कट के बंद होने से करीब 80 गांव प्रभावित होंगे. लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.