हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अधिकारी से पार्षद तक के चक्कर काट चुके ग्रामीण, फिर भी नहीं मिला राशन - सीही गांव के लोगों को सरकारी मदद

फरीदाबाद के सीही गांव में जरूरतमंदों को प्रशासन की ओर से दिया जाने वाला सूखा राशन नहीं मिल रहा है. जिस कारण लोगों को अधिकारियों और नेताओं के कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं .

villagers of sihi village did not get ration faridabad
अधिकारी से पार्षद तक के चक्कर काट चुके ग्रामीण, फिर भी नहीं मिला राशन

By

Published : Apr 13, 2020, 2:45 PM IST

फरीदाबाद:लॉकडाउन के चलते प्रदेश सरकार ने सभी जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने की घोषणा की थी और लगभग सभी जिलों में सहायता पहुंचाई भी गई, लेकिन ऐसे कई गांव अब भी हैं जहां के ग्रामीणों तक सहातया राशि नहीं पहुंच पाई है.

अधिकारी से पार्षद तक के चक्कर काट चुके ग्रामीण, फिर भी नहीं मिला राशन

ऐसा ही एक गांव है फरीदाबाद का सीही, जहां के ग्रामीण कई बार प्रशासनिकअधिकारियों और वार्ड के पार्षद तक के ऑफिस के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन ग्रामीणों को कई सरकारी मदद नहीं मिली है.

सीही गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर में राशन खत्म हो चुका है. दो बार अधिकारी उनके गांव में राशन बांटने आए, लेकिन उन्हें राशन नहीं दिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मदद नहीं की तो वो भूखे मर जाएंगे.

ये भी पढ़िए:हरियाणा के किसानों ने फिर अपनाई डंगवारा व्यवस्था, जानिए क्या होती है?

वहीं वार्ड के पार्षद और जेजेपी नेता कुलदीप तेवतिया की माने तो वो खुद दो बार सीही गांव में राशन पहुंचाने के लिए लिस्ट अधिकारियों को सौंप चुके हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों तक राशन क्यों नहीं पहुंचा वो इसके लिए अधिकारियों से बात करेंगे और दोबारा राशन बाकी ग्रामीणों तक पहुंचाएंगे.

बता दें कि हरियाणा सहित पूरे भारत को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. वहीं लॉकडाउन की वजह से काम ठप पड़ गए हैं. ऐसे में गरीबों की सहायता के लिए हरियाणा सरकार सूखा राशन बांट रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details