हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गांवों को नगर निगम में शामिल किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने मूलचंद शर्मा को सौंपा ज्ञापन - फरीदाबाद नगर पंचायत ग्रामीण विरोध

फरीदाबाद के 26 गांवों को नगर निगम में शामिल किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा और उनसे मांग की है कि उनके गांवों को ग्राम पंचायत में ही रहने दिया जाए.

villagers gave memorandum to moolchand sharma against joining Faridabad Municipal Corporation
26 गांवों को नगर निगम में शामिल किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने मूलचंद शर्मा को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 20, 2020, 5:53 PM IST

फरीदाबाद:जिले में 26 गांवों को नगर निगम में शामिल किए जाने के प्रस्ताव का ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर इन गांवों को नगर निगम में शामिल नहीं करने की अपील की.

दरअसल फरीदाबाद शहर के आस पास के करीब 26 गांवों को सरकार ने नगर निगम में शामिल करने का फैसला किया है. जिन गांवों को नगर निगम में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया है. उन गांवों के ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं.

26 गांवों को नगर निगम में शामिल किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने मूलचंद शर्मा को सौंपा ज्ञापन

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उनके इलाके की पंचायत काफी बेहतर तरीके से काम कर रही है. उनके गांवों में सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं. सीवर सिस्टम से लेकर बिजली, पानी और स्कूल की भी बेहतर सुविधा उनके गांवों में ही है. इसलिए वो नहीं चाहते हैं कि शहरों में होने वाली परेशानियां उनके गांवों में भी आ जाए. इसलिए उन्होंने मंत्री और स्थानीय विधायक से इस बारे में ज्ञापन सौंपकर उनके गांवों को नगर निगम में शामिल नहीं किए जाने की मांग की.

वहीं ग्रामीणों की बात सुनने के बाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वो फरीदाबाद के सभी विधायकों, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ इस संबंध में राय मशवरा करेंगे और मुख्यमंत्री को इलाके के लोगों की भावनाओं से अवगत कराएंगे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे कृषि अध्यादेश: हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details